अनीस अहमद/इरोस टाइम्स
नोएडा। जनशक्ति सेवा समिति के कार्यालय पर संपन्न हुई। बैठक में कई मुख्य बिन्दुओ पर चर्चा की गयी। बैठक में मुख्य रूप से सेक्टर-123 में बन रहे डंपिंग ग्राउंड को रिहायशी इलाके में न बना कर किसी ऐसी जगह बनाया जाये जहा पर रिहायशी आबादी न हो जिससे कि वहां के लोगो को बीमारियों को खतरा न हो। इस सम्बन्ध में एक प्रतिनधि मंडल नोएडा विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी से शीघ्र ही समय लेकर मिलेगा और इसका पुरजोर विरोध करेगा। वही दूसरी तरफ शहर और जिले में दिन प्रतिदिन बढ़ते अपराध और कमजोर पड़ती जा रही कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में जनशक्ति सेवा समिति का एक प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से भी समय लेकर निकट भविष्य में मिलेगा और अपना ज्ञापन सौपेगा। पूर्व में जनशक्ति सेवा समिति ने नोएडा में थोक मार्किट बनाने का अनुरोध प्रदेश के मुख्यमंत्री और नोएडा विकास प्राधिकरण से किया था जिसके सन्दर्भ में मुख्यमंत्री कार्यालय, लखनऊ ने नोएडा प्राधिकरण को इस सम्बन्ध में उचित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।
इस मौके पर समिति के चेयरमैन रवि कांत मिश्रा, मुख्य संरक्षक अनिल मिश्रा, अध्यक्ष वीरेश तिवारी, महासचिव शिवलाल सिंह, कोषाध्यक्ष ध्रुव अग्रवाल, मुख्य समन्वयक चंद्र प्रकाश गौड़, सचिव नरेश प्रधान, उपाध्यक्ष वीरेंद्र आर्य, सचिव मोहन वर्मा, मीडिया सलाहकार ज्योत्स्ना भट्ट आदि उपस्थित थे।