मोहम्मद रफ़ी मेमोरियल सोसाइटी ने की रफ़ी संध्या
नोएडा .मोहम्मद रफ़ी मेमोरियल सोसाइटी ने मोहम्मद रफ़ी के जन्मदिन २४ दिसम्बर को एक संगीत संध्या का आयोजन सेक्टर.६ मे स्थित इंद्रा गांधी कलाकेंद्र मे आयोजित किया । संस्था के महासचिव कन्हैया लाल ने बताया की हम पिछले बीस सालो से रफ़ी नाईट का कार्यक्रम कर रहे है । हमने पहला कार्यक्रम सेक्टर.२७ नॉएडा के क्लब मे किया था । कन्हैया लाल जी ने बताया की स्वर सम्राट मोहम्मद रफ़ी ने तेहरा साल की उम्र मे गायन शुरू
कर दिया था । संस्था के अध्यक्ष एस पी गौड़ ने बताया की हम इस बार नोएडा प्राधिकरण एक्स आफिसर्स वेलफेयर एसोसिएशन के साथ मिल कर इस कार्यक्रम का आयोजन कर रहे है । जिसमे नवरत्न संस्था के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव जी ने पूरा सहयोग किया है या यू कहे कि उन्ही के मार्ग दर्शन
मे हुआ है । मंच का संचालन अनीता भलवर ने किया आये हुए कलाकारों ने रफ़ी साहब के गाने प्रस्तुत कर लोगो को मंत्र मुग्ध कर दिया । बताते चले की जलपान की व्यवस्था सांस्कृतिक चेतना व्यास के ट्रस्टी राजन श्रीवास्तव ने की । कार्यक्रम में फोनरवा के अध्यक्ष एन पी सिंह एसुरेश तिवारी ए है उम्मीद संस्था से विनीत चौधरी एनोएडा प्राधिकरण के परियोजना अभियंता मोहम्मद इशरत ने शिरकत की
लायंस क्लब नोएडा ने बच्चों के साथ मनाया गणतंत्र दिवस
EROS TIMES: लायंस क्लब नोएडा ने SSCA लाइब्रेरी में 76 वाँ गणतंत्र दिवस समारोह स्कूल के बच्चों ,अध्यापकों एवं अन्य गणमान्य अतिथियों के साथ मनाया। सर्वप्रथम झंडारोहण व राष्ट्रगान अध्यक्ष…