नोएडा/EROS TIMES : उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ ने समाज के लोगों की समस्याओं के निराकरण की दिशा में पहल करते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग नोएडा महानगर चेयरमैन के लिए मोहम्मद गुड्डू को मनोनीत किया है ।
इस अवसर पर नवनिर्वाचित चेयरमैन मोहम्मद गुड्डू ने कहा कि मैं अपने उच्च पदाधिकारियों को दिल से धन्यवाद देता हूं जिन्होंने मुझ पर विश्वास करके इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी है मैं उसका पूरी लगन से पालन करूंगा और पार्टी के हित में काम करते हुए पार्टी को मजबूत करने का काम करूंगा।
महानगर अध्यक्ष मुकेश यादव ने कहा बीजेपी की सरकार में गुंडा राज पहले से ज्यादा बड़ा है विकास के नाम पर सिर्फ झूठे वादे किये जा रहे है भाजपा सरकार हिंदुत्व के नाम पर राजनीती कर रही है इसलिए आज देश को कांग्रेस की जरुरत है आगामी चुनाव में परिणाम सबके सामने होंगे ।
इस अवसर पर अख्तर खान, सहाबुद्दीन, लियाकत चौधरी, विक्रम सेठी, यतेंद्र शर्मा, पुष्पा कांडपाल, कप्तान अली आदि लोग उपस्थित थे।
एम्स अस्पताल के नजदीक स्थित रैन बसेरे का औचक निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री सौरभ भारद्वाज
EROS TIMES: दिल्ली के शहरी विकास मंत्री सौरभ भारद्वाज दिल्ली में स्थित एम्स अस्पताल के नजदीक बने रैन बसेरे का औचक निरीक्षण करने पहुंचे । निरीक्षण के दौरान मंत्री सौरभ…