जौनपुर। जौनपुर में रैली को संबोधित करते हुये नरेंद्र मोदी नें कहा कि जौनपुर वीरों की धरती है, और, मैं इसको नमन करता हूँ। कुछ लोग इस देश के वीर जवानों पर सवाल खड़ा करने लगें हैं, ये बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण और अपमाननीय है। देश की सेना का अपमान बंद होना चाहिये। हमने वादा किया था कि वन रैंक वन पेंशन देंगें और सरकार आते ही हमने एेसा कर दिखाया और इसे पूरा भी किया है। पहले फौज के लोगों की बात नहीं सुनी जाती थी, और जब भाजपा की सरकार बनी तो OROP लागू कर दिया गया। देश की सुरक्षा भी इनकी राजनीति का हथकंडा बन गई है। अब तक हमने साढ़े 6 हजार करोड़ OROP के तहत देने का वडा किया था और हमने दे दिया है। सपा सरकार की वेबसाइट खुद बता रही है, कि अखिलेश सरकार के कारनामे बोलते हैं।
आजादी के 70 सालों बाद भी 18 हजार गांव में बिजली नहीं पहुंची थी। इस 18 हजार गांव में 15 सौ गांव यूपी के थे। नई सरकार की पहली मीटिंग में ही किसानों का कर्ज माफ करने का काम कर दिया जाएगा। 11 मार्च को सपा, बसपा और कांग्रेस का सूपड़ा साफ होने वाला है। सपा सरकार की वेबसाइट खुद बता रही है, अखिलेश सरकार के कारनामे बोलते हैं।
भाजपा का तो बस एक ही मंत्र है, ‘सबका साथ सबका विकास’। कुछ पार्टियों का मंत्र है, कुछ का ही साथ और कुछ का ही विकास। लगभग 1 साल के अंदर ही हमने पौने 2 करोड़ से ज्यादा परिवारों तक गैस कनेक्शन को पहुंचाया है । पहले गैस कनेक्शन के लिए तो लंबी लाइनें लगानी होती थी, पर मैंने गरीबों के घरों तक फ्री में गैस कनेक्शन पहुंचाई।
आप मुझे बहुमत दीजिए, मैं आपको 2022 में अपना पूरा हिसाब दूंगा। अब तक के चुनाव में यूपी की जनता भाजपा को जिता चुकी है, अब जो भी होगा वो बोनस होगा। भाजपा का एक ही मंत्र है, ‘सबका साथ सबका विकास’। कुछ पार्टियों का मंत्र है, कुछ का ही साथ कुछ का ही विकास।अखिलेश यहां के गरीबों का नाम केंद्र को नहीं भेज रहे हैं, इसलिए यहां के गरीबों को उसका हक नहीं मिल रहा है। आज गरीब की थाली में 30 रुपये का खाना आता है, तो 27 रुपया भारत सरकार के खजाने से आता है।
यहां के नौजवानों को अपने प्रदेश में रोजगार नहीं मिलती है,क्योंकि यहां कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है। प्रदेश की एक बेटी इंसाफ मांगती है, उसे यहां की सरकार इंसाफ नहीं देती। यहां की पुलिस, मंत्री की भैंस खोजने में लगी रहती है। सपा-कांग्रेस गायत्री प्रजापति मंत्र का जाप करते हैं। जिस गायत्री को पुलिस ढूंढ रही है,उसकी सभा में मुख्यमंत्री उसके लिए वोट मांगते है। यहां की बहन बेटियां सुरक्षित नहीं है, शाम होते ही ये लोग घर से नहीं निकल पाती है। गरीबों के हक का पैसा यहां की सरकार गरीबों तक नहीं पहुंचाती है। आप हमें सेवा का मौका दीजिए, हम आपकी सारी परेशानियां दूर कर देंगे।
यहां गरीबों की संपत्ति हड़प ली जाती है, अवैध कब्जा किया जाता है, भाजपा की सरकार बनेगी तो इन सबको ठीक किया जाएगा। यहां के थाने सपा का दफ्तर बन गए है, यहां का जेल बाहुबलियों के लिए महल बन गया है। जिन लोगों ने यूपी को तबाह किया है, 8 तारीख को उनका पिंडदान करने का काम करना है। वालों का खेल खत्म हो गया है, अब सब डब्बे में आ गए हैं। मैंने कहा था मैं प्रधानमंत्री नहीं, चौकीदार के नाते बैठा हुआ हूं। नोटबंदी के बाद बुआ जी को भी तकलीफ, बुआ जी के भतीजे को भी तकलीफ और भतीजे के यार को भी तकलीफ होने लगी।