
नोएडा:EROS TIMES:मॉडर्न स्कूल नोएडा सेक्टर-११ के प्रांगण में ३१ “उत्सव” समारोह का आयोजन किया गया, रंगारंग कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ( राजेश कुमार सिंह , ओ.एस . डी, नोएडा ) थे, , अन्य गणमान्य अतिथियों में ग्रुप कप्तान अनिल शर्मा और डॉ. नमन शर्मा (एम.डी. मानस हॉस्पिटल नोएडा ) भी उपस्थित थे।
अतिथियों के स्वागत में नन्हें कलाकारों ने स्वागत गान गाया, कार्यक्रम का प्रारम्भ दीप प्रज्वलित करके किया गाया, स्कूल की मुख्यध्यापिका डॉ. इंदिरा सिंह ने पुरे वर्ष की स्कूल की गतिविधियों से अतिथियों को अवगत कराया। गणपति की अराधना त्यौहारों का महत्व और नन्हें कलाकारों द्वारा चलो स्कूल चलें की प्रस्तुति ने दर्शको का मन मोह लिया, फाल्गुन की छटा, बेटी बचाओ और पहाड़ी नृत्य ने दर्शको को थिरकने पर विवश कर दिया और सारा पंडाल करतल ध्वनि से गूंज उठा।