EROS TIMES:नोएडा। सत्यम फैशन इंस्टीट्यूट, नोएडा में Miss SFI का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में फैशन इंडस्ट्री के दिग्गज बतौर जज शामिल थे। जिसमे ह्यूटेमोंडे मिसेज इंडिया वर्ल्डवाइड 2021 की मिसेज ग्लैमरस की विजेता मोनिका आहूजा, वात्सल्य ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. कपिल किशोर और अलुमुनाई एसोसिएशन एसएफआई की अध्यक्षअशीना ग्रोवर मौजूद थे।Miss SFI कार्यक्रम में ‘मिस टैलेंटेड’, ‘मिस बेस्ट ड्रेस्ड’, ‘मिस ब्यूटीफुल हेयर’ मिस टैलेंटेड आदि टाइटल्स शामिल थे।
कर्यक्रम में आकृति सुयाल और ज्योति विनर -मिस SFI रही। इशिका प्रजापति ,आशमा परवीन फर्स्ट रनर अप तथा लतिका और श्वेता सिंह द्वितीय रनर-अप रहे। सभी विजेताओं को कैशप्राइज ,ट्रॉफीज , सैशेस और क्राउन से सम्मानित किया गया। विजेताओं को स्टाइल राउंड, टैलेंट राउंड, प्रश्न उत्तर राउंड के आधार पर आंका गया।कार्यक्रम के अंत में स्नेह सिंह, चेयरपर्सन – SGI, डॉ वंदना जागलान, प्रिंसिपल -SFI, डॉ नीतू मल्होत्रा वाइस प्रिंसिपल -SFI ने सभी प्रतिभागियों को उत्साहवर्धन करते हुए उज्जवल भभविष्य की सुभकामनायें दी।