EROS TIMES:गाजीपुर जखनियां विधानसभा अन्तर्गत टड़वां टप्पा सौरी गांव में दलितों के साथ हुए दुर्व्यवहार, अपमान और भाजपा सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ के लोगों द्वारा उनकी की गयी पिटाई के मामले में समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष रामधारी यादव के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक से मिलकर तत्काल दोषियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई करने की मांग किया।
विधायक डॉ वीरेंद्र यादव ने पुलिस अधीक्षक से वार्ता करते हुए कहा कि उस इलाके की स्थिति अत्यंत भयावह और तनावपूर्ण बनी हुई है। यदि लापरवाही वश स्थिति बिगड़ती है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी जिला एवं पुलिस प्रशासन की होगी। पुलिस अधीक्षक से मिलने के बाद विधायक डॉ वीरेंद्र यादव ने पार्टी कार्यालय समता भवन पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए