ग्रेटर नोएडा:EROS TIMES: जैसा कि विदित ही है कि प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा, वित्त व संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने दिनांक 28 दिसंबर 2019 को कासना स्थित राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ग्रेटर नोएडा का निरीक्षण कर, जनता को उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया।
तीसरी मंजिल पर बनाये गये प्राइवेट वार्ड का फीता काटकर लोकार्पण भी किया।
इन प्राईवेट वार्डों से प्राप्त आमदनी गरीब लोगों के इलाज में काम आयेगी। सभागार में अस्पताल के डाॅक्टरों को सम्बोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि ’’चिकित्सक का स्थान समाज में बहुुत सर्वोपरि होता है तथा वह अपने व्यवहार और मरीज के प्रति समर्पण से अपने व्यक्तित्व को श्रद्धा का पात्र बना भी सकता है और बिगाड भी सकता है।
राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) ग्रेटर नोएडा के निदेशक द्वारा बतायी गयी डाक्टरों की समस्या का निराकरण जल्द कराया जायेगा तथा ग्रेटर नोएडा शहर व आस-पास के पूरे देहात क्षेत्र को बेहतर सुविधाएं प्राप्त हो सकें, उसके लिए सरकार पूरा प्रयास करेंगी।
ट्रामा सेंटर का प्रस्ताव प्राप्त होते ही सम्बन्धित से स्वीकृति प्राप्त कर, शीघ्र संस्थान में उसे प्रारम्भ करा दिया जायेगा।’’ मा0 मंत्री जी ने संस्थान में वृक्षारोपण भी किया।
जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने अपने उदबोधन में कहा कि ’’मेरी विधानसभा में पडने वाला राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) जनपद गौतमबुद्धनगर ही नही वरन् दिल्ली की तर्ज पर आस-पास के लोगों को भी निःशुल्क चिकित्सा उपलब्ध करा सके, ऐसा मेरा इरादा है।
इसी वर्ष मेडिकल काॅलेज हेतु लगभग 100 छात्र यहां पढाई कर रहे हैं, उनके बेहतर भविष्य और संस्थान के विस्तार हेतु मुख्यमंत्री से विचार विमर्श हो चुका है।
इस क्षेत्र में प्राइवेट अस्पतालों की भरमार है, लेकिन गरीब लोगों के लिए इस संस्थान के विकास को पूरी मेहनत से अंजाम तक पहुॅचाया जायेगा।’’
सैकडों कार्यकर्ताओं ने पंक्तिबद्ध होकर चिकित्सा शिक्षा, वित्त व संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना जी का स्वागत किया।
इस मौके पर राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान के निदेशक डा0 राकेश गुप्ता, सुशील शर्मा, धर्मेन्द्र भाटी, संजय प्रताप सिंह, अरविन्द्र सिंह, सलीम भाटी, शौकीन मुल्ला, अतीक खांन, हिफजुर्रहमान खांन, मौ0 अख्तर खांन, रामसिंह नेता, मनोज भाटी, छवि शर्मा, कुलदीप शर्मा, अमित भाटी, अमित शर्मा, दीपक तौमर, सुनील कुमार आदि सैंकडों लोग मौजूद रहे।
एम्स अस्पताल के नजदीक स्थित रैन बसेरे का औचक निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री सौरभ भारद्वाज
EROS TIMES: दिल्ली के शहरी विकास मंत्री सौरभ भारद्वाज दिल्ली में स्थित एम्स अस्पताल के नजदीक बने रैन बसेरे का औचक निरीक्षण करने पहुंचे । निरीक्षण के दौरान मंत्री सौरभ…