नोएडा:EROS TIMES: जैसा कि विदित ही है कि ग्रेटर नोएडा शहर के विस्तार और देहात क्षेत्र की आवश्यकताओं को देखते हुए, दनकौर रेलवे स्टेशन पर नई दिल्ली डिब्रूगढ राजधानी अथवा शताब्दी एक्सप्रेस जैसी ट्रैनों का स्टाॅपेज बनना जनआकांक्षाओं के अनुरूप होगा। ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में काफी बडी तादात में पूर्वांचल और बिहार के लोग रहते हैं, जिन्हें अपने घर जाने के लिए दिल्ली अथवा गाजियाबाद से ट्रैन पकडनी पडती है और स्टेशन तक पहुॅचने के लिए भारी ट्रेफिक जैसी दिक्कतों से दो-चार होना पडता है। यहां तक की उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ तक पहुॅचने के लिए भी हमारे जनपद में किसी सुपरफास्ट गाडी का स्टाॅपेज नही है। इन्हीं सब बातों को लेकर आज दिनांक 24 अक्टूबर 2017 को विधायक जेवर धीरेन्द्र सिंह ने भारत के रेल मंत्री मा0 पीयूष गोयल जी से रेल भवन स्थित उनके कार्यालय में भेंट कर, उनके समक्ष जनभावनाओं को रखा। विधायक जेवर धीरेन्द्र सिंह ने मा0 मंत्री जी को अवगत कराते हुए कहा कि ’’एयरपोर्ट की घोषणा, ईस्टर्न पैरिफेरल व डेडिकेटिड फ्रेट कोरिडोर जैसे प्रोजेक्ट बन जाने के पश्चात, यहां जनता का भारी दबाव होगा और उसके आवागमन को सुलभ बनाने के लिए ग्रेटर नोएडा के पास स्थित दनकौर में सुपरफास्ट ट्रैनों का स्टाॅपेज उपयुक्त रहेगा। महाभारतकालीन गुरू द्रोणाचार्य की कर्मस्थली दनकौर के पौराणिक और सांस्कृतिक महत्व को देखते हुए, पर्यटन की दृष्टि से भी इस स्टेशन पर सुपरफास्ट ट्रैनों को रूकवाना एक सही कदम है।’’
विधायक जेवर धीरेन्द्र सिंह ने जनपद की तहसील दादरी के रेलवे स्टेशन का नाम सम्राट मिहिर भोज के नाम पर रखे जाने का प्रस्ताव भी मा0 मंत्री जी को देते हुए कहा कि ’’गुर्जर सम्राट मिहिर भोज ने हिन्दुस्तान की सनातन संस्कृति को बचाने के लिए 50 वर्षों तक विदेशी आक्रांताओं से लोहा लिया और इस देश की सभ्यता और संस्कृति की रक्षार्थ संघर्ष करते हुए, अपना नाम भारतीय इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में अंकित कराया।’’
अतः एनसीआर क्षेत्र की जनभावनाओं के अनुरूप महान सम्राट मिहिर भोज के नाम पर दादरी स्टेशन का नामकरण किया जाये।