मैक्सिको, इरोस टाइम्स: मेक्सिको में पत्रकारों के खिलाफ बढ़ती हिंसा और घटनाओं को देखते हुए वह की सरकार नें इस मामले पर सरकार की उदासीनता को देखते हुए और उसके विरोध में एक स्थानीय अखबार ने छपाई बंद कर दी है। इसके साथ ही अखबार का ऑनलाइन प्रकाशन भी बंद किया जाएगा। नोर्टे ने अपने पहले पन्ने पर
इसकी यह सूचना दी है। अखबार के मालिक ऑस्कर कैंटू ने एक पत्र में लिखा कि वह बढ़ती हिंसा के चलते 27 साल बाद अखबार का प्रकाशन बंद कर रहे हैं।
आपको वही बता दे कि एक साक्षात्कार में उन्होंने कहा कि कोई भी कंपनी या कारोबार किसी इंसान की जिंदगी से ज्यादा नहीं है। उन्होंने बताया कि अगर वह अखबार का ऑनलाइन प्रकाशन भी जारी रखेंगे तो भी उनके कर्मचारियों पर खतरा बना रहेगा। पिछले महीने इस अखबार से जुड़ी एक पत्रकार मिरोस्लावा ब्रीच की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। वह मार्च महीने में मारे गए तीन पत्रकारों में एक थीं।
ब्रीच ने संगठित अपराध और राजनीतिज्ञों के बीच संबंधों पर विस्तृत रिपोर्टिग की थी। उन्हें उनके घर के बाहर आठ गोलियां मारी गई थीं। पत्रकारों की सुरक्षा मामले की कमेटी के अनुसार, वही साल 1992 से अब तक मैक्सिको में 35 पत्रकारों की उनके काम के लिए हत्या की जा चुकी है। इनमें से एक चौथाई को यातनाएं भी दी गई थीं। इसी दौरान 50 अन्य पत्रकार कई अन्य घटनाओं में मारे गए जिनमें मंशा साफ नहीं हो पाई।