नोएडा/EROS TIMES:स्वच्छता अभियान सिर्फ एक अभियान नहीं बल्कि आपसी भाईचारे को कायम रखने का एक माध्यम भी है , नव ऊर्जा युवा संस्था ने स्वच्छता अभियान के माध्यम से साम्प्रदायिक सौहार्द की झलक पेश करते हुए सेक्टर 8 नोएडा में स्थित मस्जिद की सफाई करते हुए लोगों को भाईचारे का संदेश दिया। क्या हिन्दू क्या मुस्लिम क्या छोटा क्या बड़ा सभी ने तन्मयता से झाड़ू लगाकर मस्जिद की सफाई की।
इस मौके पर मस्जिद के इमाम मुस्की राशिद ने कहा कि आज का भाईचारा स्वच्छता अभियान समाज में अमन शांति का संदेश देगा और स्वच्छता अभियान ने दोनों समुदायों को एक सूत्र में बांधने का भी काम किया है एवं हमारे मुल्क के ऐतबार से पहले से ये रिबायते चली आ रही थी कि हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई आपस में है सब भाई-भाई। सफाई अभियान में देखते-देखते काफी संख्या में स्थानीय लोग एकत्र हो गए।
संस्था की तरफ से संदीप पाठक ने डेंगू मलेरिया से बचाव के लिए स्वच्छता के प्रति मदरसों में पढ़ने वाले छात्रों से जागरूक रहने का आग्रह किया। आम जनता से अभियान में शामिल होने की अपील की गई और स्वच्छता की शपथ भी दिलवाई गई तथा उन्हें हैण्ड वॉश का तरीका भी समझाया गया।
आगामी महीनों में संस्था द्वारा भाईचारा स्वच्छता अभियान शहर के सभी प्रमुख धर्मस्थलों पर वृहद रूप से चलाया जाएगा।
इस अभियान में राहुल तिवारी, अतुल चौधरी, नाजिम सैफी, हारून खान, इकबाल, कपिल सोलंकी, दीपक कनोजिया, राकेश ठाकुर, रवि कुमार, अनमोल सहगल, वसीम अकरम सहित कई युवा साथी शामिल थे।