नोएडा/EROS TIMES: भारतीय किसान यूनियन भानू नोएडा के पदाधिकारियों की मीटिंग सेक्टर 42 नोएडा के पार्क में आयोजित की गई जिसमें ठाकुर भानु प्रताप जी ने वीडियो कॉलिंग के द्वारा सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया तथा नोएडा प्राधिकरण से किसानों के हित की लड़ाई के लिए सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए संगठन विस्तार को लेकर चर्चा की गई तथा किसानों की लड़ाई को मजबूती से लड़ने के लिए कहा गया वही मेरठ मंडल वरिष्ठ उपाध्यक्ष बैगराज गुर्जर व महानगर अध्यक्ष राजेश उपाध्याय के नेतृत्व में निर्णायक कमेटी का गठन किया गया। निर्णायक कमेटी में बेगराज गुर्जर,चौधरी बाली सिंह, राजेश उपाध्याय, बीसी प्रधान ,राजेंद्र चौहान ,रवि पहलवान ,धर्मपाल प्रधान ,संजय शर्मा ,रमेश दीवान, प्रेम सिंह, सुभाष चोहान, अरुण शर्मा ,हरबीर बाबा ,ओम दत्त चौहान ,ओम प्रकाश चौधरी, मांगेराम शर्मा,इसी कड़ी में 9 नवम्बर को जिला मुख्यालय पर धरना पंचायत कर मुख्य मंत्री जी व प्रधानमंत्री जी को जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर के माध्यम से किसानों की मुख्य मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा जाएगा जो कि निम्न है -1-किसानो के सभी बैँको के सभी कर्जे माफ किये जाय तथा कृषि सम्बन्धी कर्जे 0% ब्याज पर दिये जाय ऋण माफी की विसंगतियाँ दूर की जावे 2-किसान आयोग का गठन कर उसमेँ किसानोँ की भागीदारी सुनिश्चित किया जाय स्वामिनाथन आयोग के रिपोर्ट को लागू करेँ 3-60 वर्ष पूरे हो चुके वरिष्ट ग्रामिणोँ/किसानोँ को 5000 रु0 प्रतिमाह पेँशन दिया जाय 4-किसान के लिए बिजली सिचाई फ्री दिया जाय 5-गन्ना किसानोँ का पूर्ण भुगतान ब्याज सहित दिया जाय चीनी का आयात बंद किया जाय 6-कम वर्षात वाले क्षेत्रो को सूखग्रस्त घोषित करो तथा मौसम आधारित फसल बीमा की क्षतिपूर्ति की व्यवस्था की जाय 7-आलू चावल तथा गेहूँ का निर्यात किया जाय 8-GST के कारण बढे हुए खादोँ के दाम को वापस लिया जाय 9-जंगली जानवरो से फसलो की बर्बादी को बचाते हुए कानून बनाया जाय 10-यमुना को अविरल व निर्मल बहने दिया जाय. 11- नॉएडा ग्रेटर नोएडा के गांवों का आबादी परिसीमन करा कर गांव वासियों को मालिकाना हक दिया जाए। तथा तत्काल प्राधिकरणों को शासनादेश जारी कर किसानों को आबादी व अतिक्रमण के नाम पर किसी भी तरह से प्राधिकरण अधिकारियों द्वारा किसानों का शोषण ने किया जाए ने किया वरना इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे मीटिंग में मुख्य रुप से विक्रम प्रधान विकास गुर्जर महेंद्र सिंह अनिल हरबीर लीला चौधरी जितेंद्र विजेंदर रमेश यादव कोशिंदर यादव तेरे चौहान कपिल यादव विजयपाल पवन यादव धर्मपाल प्रधान प्रमोद यादव रणवीर रवि प्रधान सतपाल मामा बृजपाल सिंह पहलवान प्रेम सिंह भाटी सुभाष चौहान लाट साहब लोहिया प्रवीण शर्मा मटरु नगर संजय शर्मा नीरज भाटी संतराम सुंदर बाबा विकास चौधरी अमित मलिक मांगेराम शर्मा आकाश चौहान आदि भारी संख्या में पदाधिकारी मौजूद रहे
एम्स अस्पताल के नजदीक स्थित रैन बसेरे का औचक निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री सौरभ भारद्वाज
EROS TIMES: दिल्ली के शहरी विकास मंत्री सौरभ भारद्वाज दिल्ली में स्थित एम्स अस्पताल के नजदीक बने रैन बसेरे का औचक निरीक्षण करने पहुंचे । निरीक्षण के दौरान मंत्री सौरभ…