नोएडा, इरोस टाइम्स: भारतीय जनता पार्टी नोएडा महानगर की बूथ समीक्षा को लेकर बैठक कैलाश सभागार सैक्टर 27, नोएडा में संपन्न हुई। जिसमें बूथ सत्यापन को लेकर नोएडा बूथ सत्यापन प्रभारी संजीव शर्मा इसके मुख्य रूप से उपस्थित रहे। बैठक में सभी बूथ प्रभारियों से उनके द्वारा पिछले दिनों किये गये कार्यो के समीक्षा हुयी। जिन स्थानों पर बूथ प्रभारी रहे उन्होने अपनी कार्य करने में जो समस्या आ रही है उनके बारे में अवगत कराया है। इस बैठक में महानगर अध्यक्ष राकेश शर्मा व क्षेत्रीय प्रभारी अशो मोंगा ने सभी कार्यकर्ताओं को लगन के साथ काम करने के लिये आग्रह किया। इस बैठक में महानगर अध्यक्ष राकेष शर्मा, प्रभारी अषोक मोंगा, क्षेत्रीय मंत्री मनोज गुप्ता, सत्यापन प्रभारी संजीव शर्मा, अनमोल सक्सेना, संजय बाली सांसद प्रतिनिधि, सुशील शर्मा, चन्दगीराम यादव, युद्धवीर चैहान जिला मंत्री, विनोद शर्मा मीडिया प्रभारी, योगेन्द्र चैधरी, जुगराज चैहान, मनीष शर्मा, रवि यादव, उमेष त्यागी, एस.पी. चमोली, सूरजपाल राणा, प्रमोद बहल, विकास तिवारी, राज कुमार झा, मोहन शर्मा, सुरेश, कृश्णनन ललित, मोहन शर्मा आदि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
लायंस क्लब नोएडा ने बच्चों के साथ मनाया गणतंत्र दिवस
EROS TIMES: लायंस क्लब नोएडा ने SSCA लाइब्रेरी में 76 वाँ गणतंत्र दिवस समारोह स्कूल के बच्चों ,अध्यापकों एवं अन्य गणमान्य अतिथियों के साथ मनाया। सर्वप्रथम झंडारोहण व राष्ट्रगान अध्यक्ष…