ग्रेटर नोएडा: आज के इस बदलते एवं व्यस्त दौर में लोगों के पास ना तो अपने स्वास्थ्य के लिए वक्त है, ना ही अपनी त्वचा का ध्यान रखने का समय है परिणाम स्वरुप उनका स्वास्थ्य एवं त्वचा दोनों ही खराब हो रहा है इसलिए इस प्रदूषण के माहौल में आप को स्वास्थ्य और खूबसूरत बनाने के लिए मैडाॅस वैलनेस अपना अहं योगदान दे रहा है मैडाॅस वैलनेस जो कि गौड सिटी, साया जोन ग्रेटर नोएडा में स्थित है जिसे सोनल गोयल द्वारा स्थापित किया गया है। सोनल गोयल को 29 जुलाई 2017 को नई दिल्ली में नेशनल बिजनेस लिडरशिप एक्सिलेंस अर्वाड 2017 से भी नवाजा गया है। मैडाॅस में आकर आप केवल सभी बिमारियों से ही नहीं बल्कि त्वचा स्वास्थ्य विकारों से भी बच सकते है उन्होंने बताया कि हमारे यहां तरह तरह के त्वचा संबिधित चिकित्सा किये जाते है। जैसे काले धब्बे, पिग मेैनटेंशन, लाइटिंग, एमबीएल और वजन कम करने के विभिन्न तरीके उपलब्ध है जिससे आप एक सौम्म त्वचा एवं व्यक्तिव पा सकते है इसके अलावा खान पान संबिधित जानकारी भी ले सकते है मॅडाॅस वैलनेस की परिणाम उन्मुखता का अंदाजा तो इसी बात से लगाया जा सकता है कि एक ही साल में मैडाॅस ने अपने चार शाखाऐं खोलने में कामियाब रहा है।
लायंस क्लब नोएडा ने बच्चों के साथ मनाया गणतंत्र दिवस
EROS TIMES: लायंस क्लब नोएडा ने SSCA लाइब्रेरी में 76 वाँ गणतंत्र दिवस समारोह स्कूल के बच्चों ,अध्यापकों एवं अन्य गणमान्य अतिथियों के साथ मनाया। सर्वप्रथम झंडारोहण व राष्ट्रगान अध्यक्ष…