गौतमबुद्धनगर : जनपद गौतमबुद्धनगर में विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2017 को निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं निर्वाध रूप से सम्पन्न कराने के उदद्ेश्य से मतदान कार्मिको का प्रशिक्षण गौतमबुद्ध बालक इण्टर काॅलिज में आरम्भ हो गया है और यह प्रशिक्षण मतदान कार्मिको को आगामी 22 जनवरी तक प्रदान किया जायेगा। आयोजित होने वाले प्रथम दिन 1700 मतदान कार्मिको को प्रशिक्षण प्रदान किये जाने के विरूद्ध 148 मतदान कार्मिको प्रशिक्षण के दौरान अनुपस्थित रहे। अनुपस्थित पाये गये कार्मिक ग्रे0नो0 प्राधिकरण, कर्मचारी भविष्य निधि, नेशनल फर्टिलाइजर, नवोदय विद्यालय, विज्ञान प्रसारण केन्द्र, एनटीपीसी, पीडीआइऐ, केन्द्र उत्पाद शुल्क आदि विभागों के कर्मचारी सम्मलित है। सभी अनुपस्थित पायें गये मतदान कार्मिको के विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व 1951 की धारा 134 के तहत कार्यवाही प्रस्तावित की गयी है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एनपी सिंह ने मतदान कार्मिको का आहवान करते हुये कहा कि चुनाव लोकतंत्र का महा पर्व होता है और इस महा पर्व में शामिल होकर हम अपने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों तथा शहिदांे का सम्मान करते है। उन्होंने कार्मिको को प्रेरित करते हुये कहा कि हम जैसे अपने घरों के कार्याे में सकारात्मक भूमिका निभाते है उसी प्रकार हमे चुनाव कार्यो में जुटकर सभी कार्यो को सकारात्मक रूप से सम्पन्न कराना होगा। उन्होंने कहा कि चुनाव मंे आपसी समन्वय एवं सहयोग बहुत आवाश्यक है अतः प्रशिक्षण में बतायी जाने वाली जानकारियों को बहुत ही गम्भीरता से लेकर भारत निर्वाचन आयोग के आदेशांे/निर्देशों का पालन करेगें तो निश्चित रूप से जनपद में चुनाव स्वतंत्र,निष्पक्ष एवं निर्वाध रूप से सम्पन्न होगा।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में भारत निर्वाचन आयोग के मास्टर ट्रेनर शेलैन्द्र कुमार भाटिया ने पाॅवर पाइन्ट एवं वीडियांे के माध्यम से मतदान की विधिक और सामान्य जानकारी मतदान कार्मिको को दी। उन्होंने अपने प्रशिक्षण में कहा कि सभी मतदान कार्मिको के द्वारा छदम मतदान(माॅक पोल) को डिलीट करना न भूलें और मतदान सामग्री प्राप्त करते समय उसका सही से मिलान सुनिश्चित कर लिया जायें। श्री भाटिया ने बताया कि सभी मतदान कार्मिक अपने मतदान स्थल पर रवाना होने से पूर्व ईवीएम मशीन को चलाकर आवाश्यक रूप से देख लें और उनके द्वारा यह भी सुनिश्चित कर लिया जाये कि उन्होंने चुनाव कराने से सम्बन्धित सभी प्रकार के प्रारूपों को प्राप्त कर लिया गया है ताकि सभी मतदान कार्मिक अपने मतदेय स्थल पर आयोग के दिशा निर्देशानुसार मतदान सम्पन्न करा सकें।
प्रशिक्षण के अवसर पर प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिक एवं मुख्य विकास अधिकारी माखन लाल गुप्ता, जिला विकास अधिकारी डाॅ राम आसरे, परियोजना निदेशक डीआरडीऐ अवधेश कुमार यादव, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी नन्दनी सिंह, आईटीआई के प्राधानाचार्य सुशील कुमार एवं अन्य अधिकारी गण इस अवसर पर मौजूद थें।- राकेश चैहान सूचनाधिकारी।
लायंस क्लब नोएडा ने बच्चों के साथ मनाया गणतंत्र दिवस
EROS TIMES: लायंस क्लब नोएडा ने SSCA लाइब्रेरी में 76 वाँ गणतंत्र दिवस समारोह स्कूल के बच्चों ,अध्यापकों एवं अन्य गणमान्य अतिथियों के साथ मनाया। सर्वप्रथम झंडारोहण व राष्ट्रगान अध्यक्ष…