Eros Times:आज बड़ा हर्ष हो रहा है कि *श्री रामलीला महोत्सव 2022* का समापन हो गया इस रामलीला के कार्य में लगभग हमारी टीम को लगे हुए पूरे 2 महीने हो गए बीच-बीच में कुछ कठिनाइयां भी आई लेकिन सभी कठिनाइयों को सभी भाइयों के सहयोग से दूर कर लिया गया ।
नोएडा: श्रीरामलीला के शुभारंभ से पहला सप्ताह बारिश के जोरदार तरीके से बरसने पर हम सभी साथी बहुत परेशान थे की रामलीला का मंचन कैसे होगा
लेकिन मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम ने सभी की लाज बचाई और बारिश बंद हो गई
*दशहरा महोत्सव वाले दिन भी बारिश के पूरे आसार बन गए लेकिन भगवान ने लाज बचाई और श्री रामलीला महोत्सव 2022 का विधिवत समापन हुआ*
कोई भी आयोजन बिना साथियों के नहीं हो सकता, मैं अपनी टीम में सबसे पहले धन्यवाद करना चाहूंगा *नोएडा प्राधिकरण के प्रशासनिक अधिकारियों का , दमकल विभाग ,एलआईयू विभाग ,यातायात विभाग ,पुलिस विभाग ,का जिन्होंने रामलीला आयोजन के लिए सभी अनुमति समय पूर्वक दी,*
इसके बाद मैं धन्यवाद करना चाहूंगा *पत्रकार बंधुओं* का जिन्होंने श्री राम लखन धार्मिक लीला कमेटी के मंचन को अपने अखबार में स्थान दिया, मैं धन्यवाद करना चाहूंगा *एसीपी रजनीश वर्मा जी ,थाना प्रभारी राजीव बालियान जी, चौकी इंचार्ज सोनवीर भाई* का उन्होंने पुलिस बल व सीआरपी बल के सहयोग से मेले की सुरक्षा की और मैं धन्यवाद करना चाहूंगा अपने *सिक्योरिटी इंचार्ज पुरुषोत्तम वशिष्ट जी का और टैंट वाले अनिल गर्ग जी का ,जिन्होंने टेंट की पूरी व्यवस्था की, मैं धन्यवाद करना चाहूंगा पंडित स्वामी जी का जिन्होंने रामलीला मंचन का सुंदर प्रदर्शन किया ,मैं धन्यवाद करना चाहूंगा बुलंदशहर से आए हुए हमारे छोटे भाई प्रदीप अग्रवाल जी* का जिन्होंने मेले में सभी को चाट खिलाई ,मैं धन्यवाद करना चाहता हूं *नरेंद्र कुमार जी का जिन्होंने पूरे मेले की व्यवस्था संभाली और फोटोग्राफर संदीप चोपड़ा* जी का,जिन्होंने सभी भाइयों की वीडियो और फोटोग्राफर की ।
अब मैं धन्यवाद करना चाहूंगा अपनी टीम में सबसे पहले *मनोज अग्रवाल जी चेयरमैन प्रियागोल्ड ,वाइस चेयरमैन कुमारी पूनम सिंह जी व राजेंद्र जैन जी, महासचिव विकास बंसल जी, कोषाध्यक्ष अनुज गुप्ता जी, मुख्य यजमान व मीडिया प्रभारी संजय गोयल जी, मुख्य संरक्षक आलोक गुप्ता जी, स्वागत अध्यक्ष रामवीर यादव जी, सह कोषाध्यक्ष मनीष अग्रवाल जी, मुख्य सलाहकार सुभाष चंद्र शर्मा जी, संदीप अग्रवाल जी, बलराज गोयल जी, अशोक गोयल जी, गिरिराज अग्रवाल जी,आरडब्लूए सेक्टर 46 अध्यक्ष वीके राणा जी व पूरी टीम का और सेक्टर 46 के निवासियों का जिन्होंने असुविधा होने के बाद भी रामलीला मंचन मैं सहयोग किया,अग्रवाल मित्र मंडल के अध्यक्ष सुरेश गुप्ता जी व पूरी कार्यकारिणी का ,मुकेश गुप्ता जी ,राकेश अग्रवाल जी, कुलदीप गुप्ता जी ,सौरभ अग्रवाल जी,राहुल गुप्ता जी,रामअवतार जी,शरद कुमार सिन्हा जी,गौरव मित्तल जी, सीए राजीव जैन जी, प्रदीप कुमार अग्रवाल जी, भागीरथ अग्रवाल जी, ईशान गोयल जी,कुलदीप कटिहार जी,महेश जी,राजेश बंसल जी,कमल जी,अमित जैन जी,दीपक गौतम जी, भूपेंद्र मित्तल जी, केशव गंगल जी, देवेंद्र गंगल जी, सतवीर सिंह जी, वीरेंद्र जी, पवन अग्रवाल जी, अपने पिताजी महेश चंद्र अग्रवाल जी, धर्म पत्नी वंदना अग्रवाल जी, अपने बच्चों दिपांशु, हर्षित व वेदांत जिन्होंने मुझको रामलीला कार्य करने की प्रेरणा दी*
सभी मुख्य अतिथियों का, सभी अति विशिष्ट अतिथियों का ,सभी विशिष्ट अतिथियों का और विशेष रूप से सभी दर्शको का । कोई भी आयोजन बिना दर्शकों के सफल नहीं हो सकता , किसी भी सामाजिक कार्य की सफलता में दर्शकों का सबसे अधिक सहयोग होता है ।