ErosTimes: श्रमजीवी विकास संगठन के बैनर तले नोएडा के सेक्टर 65 बहलोलपुर में संचालित अपना पाठशाला के बच्चों के साथ शहीदे- ए – आजम भगत सिह, सुखदेव, राजगुरु के 91 वे शहादत दिवस मनाया गया, जिसमे बस्ती के कूड़ा बीनने वाले एवं आस पास के सैकड़ो बच्चो ने प्रतिभाग किया,
कार्यक्रम के शुरुवात जनगीत एवं शहीदों के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर किया गया l तत्पश्चात सभा के सबोधित करते हुए संगठन के साथी नमो नारायण ने बच्चों को शिक्षा के महत्व पर प्रकास डालते हुए कहा की आज के समय में भी मलिन बस्ती में बच्चें प्राथमिक शिक्षा से भी वंचित है, एसे समय में हमसभी का ये जिम्मेदारी बनता है की एसे बच्चो को व् उनके माता पिता को शिक्षा के प्रति दृष्टिकोण पैदा किया जाये, व् सभी बच्चो को प्राथमिक विधालय से जोड़ा जाये, श्रमजीवी विकास संगठन के द्वारा नॉएडा के सभी मलिन बस्ती में अपना पाठशाला के शाखा खोला जायेगा, व् शिक्षा से वंचित बच्चों को पुनः प्राथमिक शिक्षा से जोड़ा जायेगा,
बच्चो को संबोधित करते हुए समाजसेवी विक्रम सेठी जी ने कहा की भगत सिंह के विचारों व पर चलते हुए देश के विकास में हम सभी को योगदान देना चाहिए, ताकि समता पर आधारित समाज का निर्माण कर भगत सिंह का सपना साकार किया जाये, विक्रम सेठी के द्वारा बच्चो को पढाई लिखाई का सामग्री वितरण किया, इस अवसर पर गौतम कुमार, टुल्लू प्रसाद महेश कुमार विकास कुमार अपना पाठशाला के शिक्षक सुबोध कुमार अन्य बस्ती के लोगो ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का संचालन गोपाल एवं धन्यवाद ज्ञापन हेमन्त सिंह नेगी ने किया।