Eros Times: नव ऊर्जा युवा संस्था एवं राष्ट्रीय शेर सेना द्वारा सेक्टर 39 के कम्युनिटी सेंटर में बृहस्पतिवार को शहीद ए आजम भगत सिंह का 116वां जन्मदिन युवाओं ने बड़ी धूमधाम से मनाया। पंजाबी समाज के अध्यक्ष जे पी उप्पल जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। जे पी उप्पल जी व मौके पर मौजूद युवाओं ने शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उनको नमन किया और सभी युवाओं ने शहीद भगत सिंह के विचारों पर चलने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर जयंती कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जनरल सेक्रेटरी टी एस अरोड़ा ने कहा कि आज ही के दिन अमर वीर क्रांतिकारी युवाओं के अंदर जोश भरने वाले शहीद भगत सिंह ने राजगुरु, सुखदेव, चन्द्रशेखर आजाद एवं अन्य क्रान्ति कारियों के साथ मिलकर इन्होंने देश की आज़ादी के लिए अभूतपूर्व साहस के साथ शक्तिशाली ब्रिटिश सरकार का मुकाबला किया।
आदित्य घिल्डियाल ने कहा कि 23 मार्च 1931 को इनके दो अन्य साथियों राजगुरु तथा सुखदेव के साथ फांसी पर लटका दिया गया। सारा देश उनके इस बलिदान को बड़ी गम्भीरता व भावना के साथ से याद करता हैं।
कार्यक्रम में उपस्थित अशोक खन्ना जी ने शहीद भगत सिंह के जीवन की उप्लब्धियों एवं उनके द्वारा देश के लिए किए गए कार्यो पर अपनी बात रखी। वहीं शेर सिंह सेना के अध्यक्ष जयकरन हिंदू समेत सभी सदस्यों ने भी शहिद- ए-आज़म भगत सिंह के प्रतीमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजेश्वरी, रजनी नारंग, मधु, छाया राय, सुषमा अवाना, मनोरमा ठाकुर, डॉली शर्मा, जयकरन हिंदू, महेंद्र हिंदू, रोहित हिंदू, सोहित पंडित, सूरज सिंह, दीपक चौधरी, दीप्ती सेठ, काशवी, अदित्री, ज्योति धामा, बबिता शर्मा, प्रवेश शर्मा, रणपाल अवाना, सुरेश, राहुल अवाना, सोनू यादव, भारती नेगी के अलावा सैकड़ो युवा साथी मौजूद थे।