नोएडा: नोटबन्दी के उपरान्त जनपद के मेहनतकश मजदूरों को हो रही समस्याओं एवं उनके निस्तारण किये जाने हेतु शुक्रवार को जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर श्री एन0पी0 सिंह की अध्यक्षता में उनके कैम्प कार्यालय सेक्टर-27 नोएडा पर टेªड यूनियन एवं औद्योगिक फेडरेशनों, बैंक व श्रम विभाग के अधिकारियों की संयुक्त बैठक हुई। यह बैठक श्रम बन्धु बैठक में 28.12.2016 में सीटू एवं अन्य टेªड यूनियनों द्वारा उत्तर प्रदेश जनपद गौतमबुद्ध नगर के कारखाने/वाणिज्य अधिष्ठानों में कार्यरत सभी श्रमिकों के बैंक में खाते खोले जाने आदि विषयों को लेकर थी जिसके सम्बन्ध में सीटू द्वारा 03.01.2016 को जिलाधिकारी कार्यालय सूरजपुर, ग्रेटर नोएडा पर विशाल धरना/प्रदर्शन कर ज्ञापन भी दिया गया था। बैठक में सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने मजदूरों को हो रही परेशानी को उठाते हुए कहा कि आज भी जनपद के 70 प्रतिशत मजदूरों के खाते बैंक में नहीं खुले हैं जिसका एक प्रमुख कारण यह भी है कि बड़ी संख्या में ऐसे मजदूरों की है जिनके उद्योगों/संस्थानों के प्रबन्धक मास्टर रोल पर ही नहीं रखते हैं इसलिए वे मजदूरों के वेतन एकाउन्ट नहीं खुलवाना चाहते हैं तथा बैंकों की भी अपनी सीमा है। उन्होंने मांग किया कि वर्तमान परिस्थितियों के आधार पर मजदूरों के रिहायशी व औद्योगिक क्षेत्रों में बैंक व ए0टी0एम0 की संख्या बढ़ाई जाये तथा बड़ी कम्पनियों में ए0टी0एम0 मशीन लगाई जाये। जिलाधिकारी महोदय ने बैंकों के प्रतिनिधि एवं औद्योगिक संस्थानों के प्रतिनिधि को साफ निर्देश दिये कि सभी मजदूरों के बैंक में एकाउन्ट खोलना सुनिश्चित किया जाये।
बैठक में में सीटू नेता रामसागर, एच0एम0एस0 नेता आर0पी0 सिंह चैहान, ललित शर्मा, वी0एम0एम0 नेता शंकर लाल इंटक नेता डाॅ. के0पी0 ओझा, उदय चन्द्र, एन0ई0ए0 अध्यक्ष विपिन मलहन, उपश्रम आयुक्त श्री वी0के0 राॅय आदि उच्च अधिकारीगण मौजूद रहे।