नोएडा: जेवीसीसी में इस वर्ष 12 मार्च को पहली बार अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस एवं होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन एक साथ किया गया,कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जस्मिन जॉनसन रही। प्रबंधन समिति के सभी सदस्य इस अवसर पर उपस्तिथ थे। ऐसा पहली बार हुआ की जलवायु विहार सेक्टर- 21 व 25 में रहने वाले सभी निवासी इस कार्यक्रम का लुत्फ़ उठाने के लिए सादर आमंत्रित थे। तक़रीबन 600 लोगों ने इस कार्यक्रम में शिरकत की। कल्पना कला केंद्र ने इस अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया, जिसका मुख्य उदेश्य ‘आज की नारी का सम्मान करना’ था। इस अवसर पर सबने एक दूसरे को होली की बधाई दी।इस मौके पर गौतम बुद्ध नगर के डीएम एन पी सिंह भी इस कार्यक्रम में उपस्तिथ रहें। जैस्मिन जॉनसन, अरुणा सूद, विजय सभरवाल, राजेश मग्गू, श्रीमती मंजू कुमार, निर्मला धमीजा, एवं विजय कपानी जी और कल्पना भूषण जी को उनके अपने समाजिक कार्यों के लिए सम्मानित किया गया, और सभी को डी.एम एनपी सिंह ने जेवीसीसी की ओर से स्मृति चिन्ह भी प्रदान किये। पूरे कार्यक्रम के दौरान मधुर संगीत चलता रहा । कमलेश गेरा जी ने अपने मोहक अंदाज़ से इस पूरे कार्यक्रम का बखूबी सूत्रधार किया। कार्यक्रम में काफी रौनक रही, जेवीसीसी में आने वाले सभी सेक्टर निवासियों ने इस आयोजन की भी काफी तारीफ की।
एम्स अस्पताल के नजदीक स्थित रैन बसेरे का औचक निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री सौरभ भारद्वाज
EROS TIMES: दिल्ली के शहरी विकास मंत्री सौरभ भारद्वाज दिल्ली में स्थित एम्स अस्पताल के नजदीक बने रैन बसेरे का औचक निरीक्षण करने पहुंचे । निरीक्षण के दौरान मंत्री सौरभ…