नोएडा: माहेश्वरी समाज एवं माहेश्वरी सखी मंडल की ओर से, शनिवार को सेक्टर 33, नोएडा स्थित अग्रसेन भवन में गणगौर, होली मिलन समारोह एवं कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। समाज के परिवार के सदस्यों ने इस अवसर पर गणगौर एवं ईसर जी की शोभा यात्रा निकाली। गणगौर राजस्थान में महिलाओं द्वारा मनाया जाने वाली एक प्रमुख लोक पर्व है जिसमे महिलाये अपने परिवार की मंगलकामना के लिए पार्वती के प्रतिरूप गणगौर एवं भगवान शिव की पूजा होली से शुरू करके, सोलह दिनों तक करती हैं। वहीँ सखी मंडल के सदस्यों द्वारा गणगौर से सम्बंधित विभिन्न लोकनृत्यों की बहुत ही सुन्दर एवं मनमोहक प्रस्तुति भी पेश की गई। इसके पश्चात एक हास्य कवि सम्मलेन का भी आयोजन किया गया, जिसमे जाने माने वीर कवि हरी ओम पंवार, हास्य कवि डॉ0 अर्जुन सिसोदिया एवं बलबीर सिंह खिचड़ी ने अपनी रचनाओं से सभी श्रोताओं का भरपूर मनोरंजन भी किया।
इस अवसर पर एनसीआर के कई गणमान्य माहेश्वरी नागरिकों एवं नोएडा की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों को भी आमंत्रित किया गया।
माहेश्वरी समाज समय-समय पर इस प्रकार के कार्यक्रम करता रहता है। इन आयोजनों से संस्था के सदस्यों का आपसी मेलजोल
भी बढ़ता है एवं समाज में सोहार्दपूर्ण वातावरण की स्थापना होती है।
इस अवसर पर माहेश्वरी सखी मंडल की ओर से वर्तमान अध्यक्षा संगीता चांडक, निवर्तमान अध्यक्षा सरिता सोनी, सचिव कविता मूंदड़ा, कोषाध्यक्ष शकुंतला इनाणी, सरोज सोनी, रंजना लखोटिया, सरोज माहेश्वरी, आरती चांडक एवं अन्य महिलाये उपस्थित थी। माहेश्वरी समाज की ओर से उपस्थित प्रमुख सदस्यों में संस्थापक अध्यक्ष आर पी सोनी, वर्तमान अध्यक्ष राकेश माहेश्वरी, निवर्तमान अध्यक्ष प्रकाश इनाणी, कोषाध्यक्ष मदनमोहन सोनी, कपिल लखोटिया, विजय सोनी, गोविन्द चांडक, अरविन्द सांवल, ज़ी सी माहेश्वरी, दीपक माहेश्वरी, अजीत परवाल, सुशील चांडक, श्यामसुंदर सोनी, दिनेश माहेश्वरी, ओ पी राठी, एन के मालपानी, आर पी माहेश्वरी एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे।