
Eros Times: गाज़ीपुर कासिमाबाद तहसील क्षेत्र के नगर पंचायत बहादुरगंज के वार्ड नंबर 4 के भूमिहार टोली में बुधवार की देर रात में अज्ञात चोरो द्वारा खूंटे पर बंधी दो अलग लोंगो का दो भैंस चोरी कर फरार हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के नगर पंचायत बहादुरगंज वार्ड नंबर 4 भूमिहार टोली में बुधवार की देर रात रविंद्र राय और कमलेश राय के दरवाजे पर बंदी दो भैंस चोर वाहन में लाद कर फरार हो गए। परिजनों ने बताया कि देर रात 3 बजे देखा कि खूंटे पर बंधी भैंस गायब है तो आसपास के लोगों सूचना देते हुए खोजबीन करने लगे देखा की बांधा पुलिया के पास आधा दर्जन लोग चार पहिया वाहन में भैंस को जबरदस्ती लाद रहे हैं ।पीड़ित कमलेश राय को देखते ही चोरों ने वाहन में रखे ईट का टुकड़ा चलाना शुरू कर दिया। कमलेश राय अपनी जान बचाने हेतु पीछे हटे और शोर मचाना शुरू किया तो अज्ञात चोरों द्वारा गोली मारने धमकी देते हुए फरार हो गए। परिजनों ने बताया कि भैंस चोर वाहन में लादकर रसूलपुर गांव की ओर फरार हो गए। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस की निष्क्रियता के चलते आए दिन भैंस चोरी की घटनाएं हो रही है यदि पुलिस कर्मी रात में ग्रस्त करते तो यह घटनाएं नहीं होती ।इस संदर्भ में बहादुरगंज चौकी प्रभारी आशुतोष शुक्ला ने बताया कि जानकारी मिली है पुलिस छानबीन में जुटी हुई है।