Eros Times: सामुदायिक रेडियो सुनो शारदा 90.8 FM ने 16 दिसंबर 2023 को 8 साल पूरे किए और इस मौक़े पे टीम मेंबर्स और मीडिया स्टूडेंट्स ने मनोरंजक कार्यक्रम से साथ समुदाय के लोगो ने भी खूब गाने बजाने के साथ अपनी ख़ुशी ज़ाहिर की ।
इस अवसर पे साथी रेडियो स्टेशन का भरपूर साथ और प्यार मिला, आठ साल के इस सफ़र में सुनो शारदा के लिस्नर्स, स्टूडेंट्स, कम्युनिटी मेंबर्स का भरपूर साथ मिला |
और इस सफ़र को दर्शाती एक किताब भी प्रकाशित हुई। शारदा ग्रुप के उद्देश्य के साथ आगे बढ़ते हुए सुनो शारदा ने ज़मीनी इस्तर पर लोकल निवासियों को स्वास्थ्य, शिक्षा पर्यावरण, क़ानूनी सलाह, कृषि जैसे मुद्दों पे जागरूकता फैलायी है और आज इस मौक़े पे एक बार फिर से सबने ठाना की आने वाले 2024 में विकसित भारत मिशन में एक जुट हो कार्य करेंगे और समुदाय की आवाज़ बनेंगे।