लायंस क्लब नॉएडा द्वारा मोरना गांव मे स्थित नारायण पब्लिक स्कूल में दन्त चिकित्सा सिविर का आयोजन किया गया जिसमे लगभग १५० बच्चो का परिक्षण किया गया । और बच्चो को दांतो के रख रखो के लिए जागरूक किया । संस्था के अध्यक्ष लॉयन उमेश कुमार के बताया की लॉयन्स क्लब २५ वर्षो से नॉएडा मे सामाजिक कार्यो मे अग्रणीय संस्था हमारी संस्था द्वारा एक सिलाई केंद्र भी संचालित किया जा रहा है जिससे नॉएडा की बेटियो को अपने पैरो पर खड़े होने का अवसर मिल सके| हमारा उद्देश्य है की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे के साथ काम करना चाहते है । सुभाष चंद्र अग्रवाल ने बताया की हम हर महीने के प्रथम सप्ताह दातो का मुफ्त चिकित्सा कैंप लगते है और रियाती दरों पर इलाज डॉक्टर आरुषि अग्रवाल द्वारा किया जाता । सी एस भोगल ने बताया की लायंस क्लब में ७६ सदस्ये है जो सेवा भाव से इस कार्य मे अपना भरपूर सहयोग करते है |
लायंस क्लब नोएडा ने बच्चों के साथ मनाया गणतंत्र दिवस
EROS TIMES: लायंस क्लब नोएडा ने SSCA लाइब्रेरी में 76 वाँ गणतंत्र दिवस समारोह स्कूल के बच्चों ,अध्यापकों एवं अन्य गणमान्य अतिथियों के साथ मनाया। सर्वप्रथम झंडारोहण व राष्ट्रगान अध्यक्ष…