
Eros Times: ग्रेटर नोएड़ा वेस्ट कि चेरी काउंटी सोसायटी में आज सुबह एक बुजुर्ग महिला सहित चार लोग 20 मिनट तक फंसे रहे। आरोप है कि नहीं बजा इमरजेंसी अलार्म फसे लोगो ने कई बार अलार्म बजाने की कोशिश पर अलार्म नही बजा शोर मचाने पर गार्ड और बाकी लोगों ने बीच फ्लोर पर लिफ्ट का गेट खोलकर फंसे हुए लोगों को निकाला। ग्रेटर नोएडा वेस्ट कि सोसाइटीयों में इस तरह कि घटना आए दिन होती रहती यहाँ रहने वाले लोगों इसकी शिकायत कई बार बड़े अधिकारियों से कि है।