
दिल्ली:EROS TIMES:गाजियाबाद,मंगलवार 20 मार्च 2018 सत्य योग आश्रम ट्रस्ट गाजियाबाद के तत्वावधान में तीन दिवसीय योग शिविर का आयोजन संकेत एवं दूरसंचार प्रशिक्षण केंद्र उत्तर रेलवे गाजियाबाद में प्रातः 6:00 बजे प्रारंभ हुआ।
ओ३म् ध्वनि के साथ योग सत्र का शुभारंभ योग प्रशिक्षक डॉ. अग्निदेव शास्त्री ने किया।
विशेष आमंत्रित हमारे योग प्रतिनिधियों के समक्ष योगी महेंद्र गोयल ने योग सत्र में शिविरार्थियों को सूक्ष्म व्यायाम नेत्र संचालन, हस्त-पाद संचालन,ग्रीवा संचालन और छाती में उत्पन्न होने वाले रोगों को दूर करने की कामनाओं के साथ बड़े ही सुंदर भाव से योग प्रशिक्षण दिया व इसके प्रभावों की चर्चा की।
शिविर में विशेष आमंत्रित योगी प्रवीण कुमार आर्य “केन्द्रीय आर्य युवक परिषद उत्तर प्रदेश के महामंत्री ने भ्रामरी प्राणायाम और विभिन्न आसन कराते हुए अपने तन मन को स्वस्थ रखने का संदेश दिया तथा प्रभु तेरा ओम नाम सबका सहारा है सुमधुर गीत से योग साधकों को आनन्दित कर दिया।
अंत में विशेष आमंत्रित सेवा सदन के महामंत्री चौ. मंगल सिंह ने सभी साधकों को ध्यान की क्रिया के द्वारा मन को शांत रखने की प्रेरणा दी। संस्थान के मुख्य शिक्षक ऐ. के.चतुर्वेदी ने अपने संबोधन में त्रिदिवसीय योग शिविर में प्रशिक्षुओं को बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
अंत मे ताल आसान,हास्यासन, प्रार्थना व शांति पाठ के साथ प्रथम दिवस का योग शिविर सम्पन्न हुआ।