
दिल्ली:EROS TIMES:जनशरणम् (एक सामाजिक संस्था) समाज मे एक बेहतर जिन्दगी के प्रयास मे निरन्तर प्रयत्नशील है,आज बाल दिवस के उपलक्ष्य में संस्था द्वारा जनशिक्षा-जनशरणम् (निशुल्क शिक्षा केन्द्र) का शुभारंभ बदरपुर ,दिल्ली किया ,बच्चों द्वारा विभिन्न कलाक्रतिया प्रस्तुत की गई ,शिक्षा के दीपक को जलाकर ,अशिक्षा को खत्म करने का संकल्प कार्यकर्ताओं द्वारा लिया गया ।
बाल दिवस के अवसर पर रायबरेली,कानपुर, लखनऊ, औरैया आदि जनशिक्षा केन्द्रो पर भी विभिन्न तरीको से इस खुशी के पर्व का आनन्द बच्चों द्वारा लिया गया ।इस समाजिक जनशिक्षा क्रांति के माध्यम से जनशरणम् ने 450बच्चों के साथ इस उत्सव को बेहद आनन्द व रोचक तरीके से मनाया गया,समाज मे आगे भी मानवता के उत्थान के लिये अपने आधुनिक विचारो से सुधार के हर सम्भव प्रयास मे निरन्तर प्रयत्नशील हैं। बाल मजदूरी,महिला हिंसा ,और सामाजिक बुराईयों पर भी एक बेहतर रणनीति बना कर प्रहार करने के लिये तैयार है