गाजियाबाद, इरोस टाइम्स: स्पोर्ट्स आई संस्था द्वारा गाजियाबाद में आयोजित बैडमिंटन का महादंगल प्रतियोगिता में श्री पंकज कुमार जैन, डायरेक्टर, के डब्ल्यू ग्रुप ने मुख्य अतिथि के तौर पर पुरस्कार वितरित किया। इस बैडमिंटन के महाकुंभ में कुल 400 खिलाड़ियों ने भाग लिया। ऑल इंडिया स्तर की इस प्रतियोगिता में अंडर-11, अंडर-13, अंडर-15, अंडर-17 के मैच खेले गए।
इस अवसर पर बोलते हुए श्री पंकज कुमार जैन, डायरेक्टर, के डब्ल्यू ग्रुप ने कहा, “जीवन में प्रगति के लिए खेलों की एक महत्वपूर्ण भूमिका है। खेल हमें धैर्य, अनुशासन और साथ ही असफलता से हतोत्साहित हुए बिना पूरी लगन के साथ सफलता के लिए प्रयास करना सिखातें हैं। साथ ही, खेलों से टीम भावना का विकास होता है जो हमारे जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में कामयाबी हासिल करने के लिए आवश्यक है।” बड़े पैमाने पर आयोजित इस बैडमिंटन प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा का खुलकर प्रदर्शन किया। इस आयोजन के दौरान शहर के गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।