
नोएडा, इरोस टाइम्स: अगर रक्षक ही भक्षक बन जाये तो आम आदमी अपनी सुरक्षा की जिम्मेदारी किसपे सौपे, आपको बता दे की ये घटना जेवर विधानसभा के ग्राम साबोता में कोतवाली जेवर की है जहाँ कोतवाल अजय शर्मा ने बीती रात किसान के पुत्र संजय, रमेश चन्द एवं सोनू शिवकुमार अपनी चाय केी दुकान पर थे जबरन चाय की दुकान पर तोड़फोड की और थाने में लाकर बडी बर्बरतापूर्वक उनको इतना पीटा की उनकी चमड़ी उधेड दी। जैसे ही मााननीय मंत्री डा. शर्मा ने जेवर कार्यकर्ताओं के बीच में गये उन्होनें अपनी इस समस्या के बारें में बताये कि तत्काल मंत्री जी सभी ग्रामवासियों के साथ जेवर कोतवाली पहुँच गये और उन बच्चों से मुलाकात की और उनको उनको देखकर हैरान हो गयें कि पुलिस वाले भी क्या इतनी क्रूरता के साथ उन बच्चों को रात भर पीटा। तत्काल उसी समय माननीय मंत्री जी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से बात कर इस मामले की गंभीरता पूर्वक देखने के लिए और पुलिस पर तत्काल कार्यवाही के निर्देश दियें है।