Eros Times: नोएडा – किसान एकता संघ द्वारा चौड़ा रघुनाथपुर के बारात घर में पंचायत का आयोजन किया गया जिसमे नोएडा प्राधिकरण पर आंदोलन करने की रुप रेखा में आयी तेजी 1976 से 1997 तक के किसानों ने अपनी मांगों को लेकर चौड़ा रघुनाथपुर गाँव में पंचायत कर बनाई रणनीति, पंचायत का आयोजन सुरेन्द्र शर्मा व चौड़ा रघुनाथपुर के ग्राम वासियों ने किया बैठक का नेतृत्व किसान एकता संघ के राष्ट्रीय संरक्षक चौधरी बाली सिंह अम्बावता ने किया, बैठक की अध्यक्षता धीर सिंह राणा मास्टर द्वारा की गई बैठक का संचालन प्रदेश अध्यक्ष पंडित प्रमोद शर्मा ने किया।
यह पंचायत 1976 से 1997 तक के किसानों के साथ नोएडा प्राधिकरण द्वारा किए गए अन्यायों व 1976 के किसानों को 10% भूखंड एवं एक समान नीति से सभी को ₹297 प्रतिगंज की दर से मुआवजा वितरण किये जाने को की गई जिसमें किसानों के साथ बेरोजगार हुए गांव के विभिन्न जातियों के लोगों के लिए भी 50 मीटर प्लॉट की व्यवस्था पर चर्चा की गई मीडिया प्रभारी राजेंद्र चौहान द्वारा सभी विषयों पर पंचायत को अवगत कराया व प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार से किसनो की समस्याओं को निस्तारित करने के लिए एक मंच का गठन करने की मांग की गई जिससे किसान एवं युवा पीढ़ी हताश न हो और उनका सामरिक विकास हो सके तथा वह किसी अनियंत्रित घटनाओं को करने से बच सके।पंचायत में गांव चौड़ा रघुनाथपुर के राजू पंडित ओमपाल राणा द्वारा पंचायत में पहुंचे किसानों का अभिनंदन व आभार व्यक्त किया पंचायत में पहुंचे सभी लोगों ने इस होने वाले आगामी आंदोलन का स्वागत किया तथा तन मन धन से आंदोलन में भाग लेने का संकल्प लिया आज की पंचायत में मुख्य रूप से अशोक कुमार नरेंद्र कुमार राणा मास्टर धीर सिंह राणा अशोक अवाना मास्टर विनोद कुमार सुरेंद्र शर्मा टीकम चौहान गोलू अंबावता अशोक शर्मा मोरना सचिन अंबावता रतिराम पंडित श्रीनिवास भागीरथ वीरपाल शर्मा देवेंद्र अवाना वेदराम शर्मा गजराज भारद्वाज देवेंद्र गुर्जर मोरना चरण सिंह राजपूत तेज सिंह निठारी पंकज शर्मा ओमवीर राजकुमार राजेंद्र बिशनपुरा राजवीर शर्मा प्रवेश,विपिन चौहान गिझोड रोहतास सिंह परम सिंह जीत सिंह श्री भगवान लाल जी रहस्यउद्दीन राजवीर सिंह अंकित चौहान अमित चौहान जितेंद्र चौहान आसाराम वेदराम चौहान लाखन सिंह प्रताप चौहान रामकिशन नीरज चतर सिंह बिजेंदर बलराज महिपाल सिंह ओमपाल सिंह विक्रम सिंह ज्ञानचंद धीर सिंह चौहान बालेश्वर शर्मा वेद प्रकाश शर्मा सुनील शर्मा प्रेम पंडित विपिन चौहान सुभाष चंद्र विपिन कुमार ललित सिंह चौहान अशोक चौहान आदि सैकड़ो की संख्या में किसानों ने भाग लिया।