![](https://www.erostimes.com/wp-content/uploads/2023/11/image_750x_65425898bb4c4.jpg)
Eros Times: मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा हाई होते जा रहा है। सभी राजनीतिक दल जोरों शोरों से प्रचार-प्रसार में लगे हुए हैं। इस बीच शहडोल जिले के जैतपुर विधानसभा से वास्तविक भारत पार्टी की उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल कर दिया है, जो कि एक ट्रांसजेंडर है। अब वह काफी सुर्खियों में हैं।
जिले की जैतपुर विधानसभा से विधायक पद के लिए अमलाई क्षेत्र की रहने वाली काजल (किन्नर) ने वास्तविक भारत पार्टी से नामांकन दाखिल किया है। शहर में किन्नर पक्ष से काजल पहली उम्मीदवार हैं। उन्होंने ने कहा कि जैतपुर विधानसभा में काफी दिक्कत है। क्षेत्र में नल तो है पर पानी नहीं है, स्कूल तो है पर शिक्षक नहीं हैं। बिजली न के बराबर है उम्मीदवार ने बीजेपी और कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वादा करते हैं पर पूरा नहीं करते, लोग मुझे मौका देंगे तो चहुंमुखी विकास होगा।