नई दिल्ली : अपने पंजाब दौरे के दौरान अरविंद केजरीवाल शनिवार रात को पंजाब के मोगा में गुरविंदर सिंह नाम के एक व्यक्ति के घर रुके हुए थे। आपको बता दें कि गुरविंदर सिंह एक समय में खालिस्तान लिबरेशन फ्रंट के चीफ रहा है। पंजाब में आतंकवाद के दौर में उस पर हिंदू-सिख दंगे भड़काने के आरोप लगे और एक की हत्या और अन्य कई मामलों में वह जेल में भी रहा लेकिन बाद में इन मामलों से बरी होकर वो इंग्लैंड चला गया और अब इंग्लैंड में बैठकर वो कथित तौर पर खालिस्तान लिबरेशन फ्रंट के लिए काम कर रहा है।
अरविंद केजरीवाल के गुरदीप सिंह के घर रुकने को लेकर अब पंजाब की सियासत में बवाल प्रारम्भ हो गया है जहां एक और कांग्रेस और अकाली दल ने एक बार फिर अरविंद केजरीवाल पर पंजाब विरोधी और खालिस्तान समर्थक रेडिकल ग्रुप्स के साथ मिलीभगत होने और उनसे मदद और फंडिंग लेने का आरोप दोहराया है, तो वहीं पंजाब के हिंदू संगठन भी अरविंद केजरीवाल के खिलाफ खुलकर सामने आ गए हैं।