जिला गौतमबुद्धनगर: सनातन धर्म मन्दिर सैक्टर – 19 नोएडा में चल रही श्रीमदभागवत कथा के विराम दिवस पर क्रांतिकारी राष्ट्रिय संत नीरज कृष्ण महाराज ने कहा कि आपने प्रायः ट्रक या वाहन के पीछे एक पंक्ति लिखी हुई देखी होगी “उचित दुरी बनाये रखें” मानो यह जीवन के लिए श्रेष्ठ सूत्र है। उन्होंने समझाया कि यदि आप जीवन में आपसी सम्बधों में मधुरता बनाये रखना चाहते हो, परिवार में अनुशासन चाहते हो, तो चाहे पुत्र हो, चाहे पुत्री हो, आपका भाई या मित्र हो उससे एक निश्चित दूरी अवश्य बनाकर रखें। याद रहे यह जो मर्यादा की दूरी है, यही मर्यादा की परिधि है। जब भी कोई इसका अतिक्रमण करता है तो सम्बन्ध दूषित हो जाते हैं। श्रीमदभागवत के नवम स्कंद में वेदव्यास जी ने एक बहुत महत्वपूर्ण बात लिखी है कि जब पुत्र युवान हो जाये तो उसको माँ के साथ आसन पर नहीं बैठना चाहिए, बहिन को भाई के साथ एक आसन पर नहीं बैठना चाहिए, पिता को पुत्री के साथ एक आसन पर नहीं बैठना चाहिए। यदि शास्त्रीय मर्यादा का कोई उलंघन करता है तो निश्चितरूप से समाज में विकृति फैलती है। कथा प्रसंग के माध्यम से नीरज कृष्ण ने बताया कि सुदामा को दरिद्र कहना अपराध है। सुदामा दरिद्र नहीं बल्कि परम धनवान हैं। सुदामा के पास कृष्ण प्रेम की सम्पदा है, कृष्ण नाम का धन है तो बताओ दरिद्र कहाँ हुए। दरिद्र वो है जो ओर मिले ओर मिले की चाह में जल रहा है, सुदामा तो परम संतोषी है जो है उसमे प्रसन्न है। कथा विराम आरती के पश्चात वृंदावन से आये कलाकारों द्वारा बरसाने की फूल होली का श्रद्धालुओं ने जमकर धमाल किया। आज की कथा में उपस्तिथ गणमान्य लोगों में प्रसिद्ध भजन गायक कैलाश पीयूष, बी पी अग्रवाल, कथा आयोजक ओ पी बंसल, बासुदेव बंसल, डॉ गोरीशंकर बंसल, पवन शर्मा, संजय बाली, प्रदीप मेहता, आर पी माहेश्वरी, जी सी माहेश्वरी, के सी गुप्ता, रामकुमार शर्मा सहित कई गणमान्य लोग उपस्तिथ रहे।
लायंस क्लब नोएडा ने बच्चों के साथ मनाया गणतंत्र दिवस
EROS TIMES: लायंस क्लब नोएडा ने SSCA लाइब्रेरी में 76 वाँ गणतंत्र दिवस समारोह स्कूल के बच्चों ,अध्यापकों एवं अन्य गणमान्य अतिथियों के साथ मनाया। सर्वप्रथम झंडारोहण व राष्ट्रगान अध्यक्ष…