नोएडा/EROS TIMES: जापान की दुपहिया निर्माता कंपनी Kawasaki ने अपनी ही बाइक Ninja 300 बाइक का अपडेट वर्जन भारतीय बाजार में पेश करने वाली है जिसे कंपनी ने Ninja 400 नाम दिया है। यह बाइक Ninja 300 की तुलना में ज्यादा पावर और टॉर्क जनरेट करती है। Ninja 400 का डिजाइन भी रेग्युलर मॉडल के मुकाबले ज्यादा शार्प है। यह बाइक परफॉर्मेंस के मामले में भी पहले से बेहतर है। कंपनी ने अभी इसकी लांचिंग का समय नहीं बताया है।
Ninja 400 के फीचर:
# Ninja 400 का वजन Ninja 300 के मुकाबले 6 किलोग्राम वजन कम है।
# Ninja 400 की भारत में एक्स शोरूम कीमत 3.60 लाख रुपये राखी गई है।
# इस बाइक को अधिकतम स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार से चला सकते है।
# Ninja 400 को 100 किलोमीटर प्रति घंटा के स्पीड में चलने के लिए मात्र 7.2 सेकंड के समय लगेगा।
# मार्किट में आने के बाद ये बाइक KTM RS 390 को टक्कर देगी।
Ninja 400 का इंजन:
Ninja 400 के इंजन की बात करे तो इस अपडेटेड बाइक में 399सीसी का इंजन दिया गया है जो कि 43BHP का पावर और 26.9 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है।
एम्स अस्पताल के नजदीक स्थित रैन बसेरे का औचक निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री सौरभ भारद्वाज
EROS TIMES: दिल्ली के शहरी विकास मंत्री सौरभ भारद्वाज दिल्ली में स्थित एम्स अस्पताल के नजदीक बने रैन बसेरे का औचक निरीक्षण करने पहुंचे । निरीक्षण के दौरान मंत्री सौरभ…