गौतमबुद्धनगर : गणतन्त्र दिवस के उपलक्ष्य में रंगारंग कार्यक्रम रखा गया| तक़रीबन 900 सदस्य इस उत्सव का हिस्सा बनने के लिए एकत्र हुए जेवीसीसी, अध्यक्ष कमांडर अशोक साहनी ने सभा को संबोधित करते हुए लोगों से कहा कि हमें अपने देश के संविधान पर गर्व होना चाहिए एवं इसी आदर को परोक्ष करने हेतु हम गणतंत्र दिवस हर साल बड़े हर्षौलास से मानते हैं | जो स्वतंत्रता हमें शहीदों के महान संघर्ष से प्राप्त हुई है उसे बनाये रखने के लिए हमें सदैव तत्पर रहना चाहिए| समारोह के मुख्य अतिथि वारंट ऑफिसर बी बी पन्त जी थे | पन्त जी प्रबंधन समिति को धन्यवाद दिया और जलवायु विहार के कुछ ऐसे व्यक्तियों को सम्मानित किया जिन्होंने समाज के जन कल्याण को अपना सर्वोपरि बनाकर ज़रुरतमंदों की मदद करके अपना एक अलग मक़ाम बना रखा है | उसके पश्चात “कल्पना कला केंद्र” से आये छोटे बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया और लोगों ने कार्यक्रम का खूब आनंद उठाया | सभी बच्चों को श्रीमती पन्त ने स्मारिका प्रदान की और बच्चों की हौसला अफजाई की | अंत में राष्ट्रीय गान के साथ समारोह का समापन किया गया|
लायंस क्लब नोएडा ने बच्चों के साथ मनाया गणतंत्र दिवस
EROS TIMES: लायंस क्लब नोएडा ने SSCA लाइब्रेरी में 76 वाँ गणतंत्र दिवस समारोह स्कूल के बच्चों ,अध्यापकों एवं अन्य गणमान्य अतिथियों के साथ मनाया। सर्वप्रथम झंडारोहण व राष्ट्रगान अध्यक्ष…