गैजेट डेस्क, इरोस टाइम्स: जियो ने 13 नए प्लान अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्ट कर दिए हैं। ये प्लान पोस्टपेड और प्रीपेड यूजर्स के लिए हैं। पहले जियो की वेबसाइट पर सिर्फ तीन प्रीपेड प्लान लिस्टेड थे, पर अब नए प्लान आ गए हैं। जिसमें जियो ने उसी कीमत में ज्यादा डाटा के साथ प्लान लॉन्च किए हैं। जियो प्रीपेड यूजर्स के लिए 19 रुपए से 4999 रुपए तक प्लान उपलब्ध हैं।
तीन नए पोस्टपेड प्लान भी किए लॉन्च…
वहीं,पोस्टपेड यूजर्स के लिए तीन प्लान लॉन्च किए गए हैं। इसमें 309, 509, 999 के प्लान हैं। ये प्लान 303 और 499 के प्लान से रिप्लेस किए गए हैं। इन सभी प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान में कॉलिंग, रोमिंग और मैसेज फ्री रहेंगे। इसके साथ ही अब jio का धन धना धन ऑफर सिर्फ जियो प्राइम यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है। नॉन प्राइम यूसर्ज सिर्फ 19 रुपए से 149 रुपए के प्लान ले पाएंगे। अगर हायर पैक लेना चाहते हैं तो इन्हें प्राइम मेम्बरशिप लेनी होगी। धन धना धन ऑफर के अनांउसमेंट से पहले ऐसा नहीं था।