झारखंड। झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि खिलाड़ियों को सरकारी नौकरियों में 2 प्रतिशत का आरक्षण दिया जाएगा। खिलाड़ियों के लिए पौष्टिक आहार की भी व्यवस्था की जाएगी। सीएम दास रविवार को ओरमांझी में ओरमांझी हाइस्कूल स्टेडियम का शिलान्यास करने व शेख भिखारी फुटबॉल कप के फाइनल मैच के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने बताया कि फुटबाल को बढ़ावा देने के लिए ‘कमल क्लब’ का गठन किया जा रहा है। खेलों को बढ़ावा देने के लिए राज्य, जिला और ब्लॉक स्तर पर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। महिला फुटबॉल टीम का भी गठन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों को सरकार द्वारा पूरी किट भी मुहैया करवाई जाएगी।