नोएडा: प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना(पीएमजीकेवाई )के जागरूकता फैलाने के लिए बीते दिन आयकर विभाग के वरिष्ठ अधिकारी एव चार्टर्ड अकाउंटेंट के साथ सेमिनार का आयोजन किया गया। यह आयोजन पार्क एसेंट होटल मे हुआ । उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रिंसिपल चीफ कमिश्नर आनंद दीप बताया कि योजना मे आकर अपनी आय की घोषणा करने वाले लोगो से कोई पूछताछ नही करेगा । योजना का लाभ ३१ मार्च तक ही लिया जा सकता है । इसके बाद अप्रैल से बेनामी सम्पति के खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी |पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के करीब १५ लाख बैंक खातो की सूचना विभाग को मिली है । संदिग्ध बैंक खातो की जांच की जाएगी । मुख्य आयकर आयुक्त मीता नबारिया ने कहा की बचत खातो मे ढाई लाख और चालू खातो मे साढ़े12 लाख रूपये जमा करने वाले बैंक खाता धारको को नोटिस भेजा जा रहा है । इस सेमिनार मे प्रिंसिपल चीफ कमिश्नर नोएडा टी टोनसिंघ प्रसाद ,आयकर अधिकारी एस के लाल ,मनोज कुमार,बी बी गर्ग , चार्टर्ड अकाउंटेंट राजीव शर्मा ,अतुल अग्रवाल ,प्रवीन कुमार सिंघल ,चमन सिंह,तनुज कुमार गर्ग ,पवन कुमार ,श्याम शर्मा ,मीरा किशोर समेत और भी चार्टर्ड अकाउंटेंट मौजूद थे ।
लायंस क्लब नोएडा ने बच्चों के साथ मनाया गणतंत्र दिवस
EROS TIMES: लायंस क्लब नोएडा ने SSCA लाइब्रेरी में 76 वाँ गणतंत्र दिवस समारोह स्कूल के बच्चों ,अध्यापकों एवं अन्य गणमान्य अतिथियों के साथ मनाया। सर्वप्रथम झंडारोहण व राष्ट्रगान अध्यक्ष…