नोएडा। “विश्व कैंसर दिवस” पर जागृति लीला मैमोरियल फाउंडेशन द्वारा हाईरै॑क बिॹनेस स्कूल के सहयोग से कैंसर जागरूकता पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन कुम्मू जोशी भटनागर (JLMF संस्थापक अध्यक्ष) की अध्यक्षता में तथा प्रोफेसर राजेश सहाय (चेयरमैन हाईरै॑क बिॹनेस स्कूल) के संरक्षण में किया गया।मुख्य अतिथि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी के चांसलर योगेन्द्र नारायण (पूर्व आईएएस) द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया और अपने विचारों से सभी का मार्गदर्शन किया।
पैनलिस्ट डॉ. योगेश कुमार (आन्कोलोजिस्ट, फोर्टिस हॉस्पिटल, नोएडा), डॉ. सौम्या अग्रवाल (गैस्ट्रोएंटरोलॉजिस्ट ऑन्कोलॉजी, फैलिक्स हॉस्पिटल), अल्पना राज सिन्हा (कैंसर वॉरियर मोटिवेटर), सौरभ चौहान (मैगनेटिक मशीन), डॉ. रजनी (डीन, एचबीएस) ने कैंसर पर अपने वक्तव्य रखे और सुझाव दिए।विशेष अतिथिगण: डॉ. त्रप्ति अग्रवाल (डीन एकैडमिक, महाऋषि यूनिवर्सिटी), सुनील गुप्ता (एनसीआर अध्यक्ष एवं चेयरमैन उ.प्र.उ.व्य.म.), अनुज अग्रवाल (संस्थापक मौलिक भारत), हर्ष राज (डायरेक्टर मंगलम इन्स्टीट्यूट), हसन नकवी (एडवोकेट, जीएसटी) उपस्थित रहे।नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के अध्यक्ष समाज सेवक आदित्य घिल्डियाल ने कैंसर पर अपने वक्तव्य रखे और सुझाव दिए।डॉ योगेश कुमार ने कैंसर के सभी तथ्यों से अवगत कराते हुए श्रोतागण के प्रश्नों के उत्तर दिए। कैंसर के लक्षणों तथा उपचार पर प्रकाश डाला।डॉ सौम्या अग्रवाल ने बहुत ही स्पष्ट तरीके से सभी को कैंसर में खान पान, जीवन शैली तथा किसी भी प्रकार को नजरंदाज न करते हुए समय पर उचित चिकित्सा के लिए समय पर कराने की सभी को सलाह दी।
अल्पना राज सिन्हा ने अपने अनुभवों को सभी के समक्ष प्रस्तुत किया और जीवन को सही समय पर सही उपचार के माध्यम से कैंसर पर विजय प्राप्त की जा सकती है।
सौरभ चौहान ने मैगनेटिक मशीन के बारे में जानकारी देते हुए उसके कैंसर की रोकथाम में अहम भूमिका के बारे जानकारी दी तथा एक लाईव डैमो के माध्यम से उसके उपयोग की सभी को ट्रेनिंग दी।
कुशल आयोजन के लिए धन्यवाद ज्ञापन पन देते हुए कुम्मू जोशी भटनागर ने अतिथियों, पैनलिस्टस, दर्शकों, छात्र व् छात्राओं, कॉलेज फैकल्टी तथा संस्था के सभी सदस्यों का धन्यवाद किया।