नई दिल्ली/EROS TIMES: भारतीय टीम से लंबे समय से बाहर चल रहे इरफान पठान को एक बार फिर से करारा झटका लगा है। दरअसल, इरफान को रणजी ट्रॉफी में बड़ौदा टीम की कप्तानी से हटा दिया गया है। उनकी जगह बड़ौदा टीम की कप्तानी बल्लेबाज़ दीपक हुड्डा को सौंपी गई है। इरफान का करियर चोटों से प्रभावित रहा और वे 2012 से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। दिग्गज खिलाड़ी इरफान पठान की जगह रणजी ट्रॉफी में बड़ौदा टीम की कप्तानी दीपक हुड्डा को सौंपी जा रही है। बड़ौदा क्रिकेट संघ (BCA) के सचिव स्नेहल पारिख ने बताया, ‘हम हुड्डा को कप्तान बना रहे हैं और केदार देवधर टीम के उप-कप्तान होंगे।
BCA के सचिव ने हालांकि, यह भी कहा है कि 33 वर्षीय अनुभवी खिलाड़ी पठान को इसलिए, टीम में शामिल नहीं किया गया है, ताकि अन्य युवा खिलाड़ियों को मौका मिल सके। पारिख ने कहा, ‘पठान ने पहले दो मैच खेले हैं। हमें अपनी प्रणाली का पालन भी करना होगा। हमने इस प्रणाली को युवा टीम के निर्माण के लिए बनाया है। इस कारण, हमें युवा खिलाड़ियों को भी मौका देना होगा। इसके साथ उन्होंनें कहा कि पठान दो मैच खेल चुके है और हमें अपनी प्रणाली का पालन भी करना होगा। हमने इस प्रणाली को युवा टीम के निर्माण के लिए बनाया है।