नोएडा: 25 जून को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की वाशिंग्टन डीसी की यात्रा के तुरंत बाद न्यूयाॅर्क स्थित’आईटी बाई डिजाइन’ (आईटीबीडी) नामक एक वैश्विक आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर सपोर्ट फर्म के सीईओ श्री सनी कालिया नेनोएडा में अपने विस्तार की पहल की है। यह विस्तार प्रधानमंत्री मोदी द्वारा अमेरिकी सीईओ को दिए गए सुरक्षित निवेशसंबंधी आश्वासन का एक सकारात्मक परिणाम है। श्री सनी कालिया सीईओ के उस समूह में शामिल थे, जिन्हें जून में पीएममोदी द्वारा वाशिंग्टन में आयोजित सीईओ के शिखर सम्मेलन के लिए आमंत्रित किया गया था।
आईटीबीडी के नए कार्यालय का उद्घाटन सोमवार, 04 सितंबर को सूचना एवं प्रसारण मंत्री, भारत सरकार तथा पूर्वओलंपियन कर्नल श्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौर ने किया। फीता काट कर उद्घाटन करने के बाद उन्होंने आईटीबीडी की पूरीटीम को बधाई दी और कहा, ’’प्रधानमंत्री मोदी एक महान दूरदर्शी नेता हंै, जिन्होंने विभिन्न वैश्विक व्यवसायों और निवेशके उद्देश्य से भारत को सर्वाधिक अनुकूल देश बनाने के लिए अनेक योजनाओं और कार्यक्रमों की शुरुआत की है। करप्रणाली और लाइसेंसिंग नीतियों में सुधार के लिए भारत के प्रयासों की पूरी दुनिया के अर्थशास्त्रियों ने प्रशंसा की है, औरहम अपनी इस प्रतिबद्धता को आगे भी कायम रखने के प्रति उत्सुक हैं।’’