
Eros Times: हीलिंग स्टूडियो में इंटरनेशनल योगा डे मनाया गया जिसकी डायरेक्टर एंड फाउंडर मालिनी अरोरा है मालिनी ने योग की महत्ता और शरीर में सात चक्र के बारे में बताया आज के चीफ गेस्ट दीपक कांत गुप्ता डब्लूए राजनगर और डॉक्टर अर्चना त्यागी के द्वारा हुई योग शिक्षक त्रिंबकेश्वर और सत्यम आनंद ने योगासन कराकर योग की शिक्षा का महत्व बताया विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए कुछ गिफ्ट का वितरण किया गया जिसमें जो गिफ्ट के संबोधन थे वह कुछ इस तरह से थे फ्लैक्सिबिलिटी स्टैमिना हेल्थी योगी सब का उत्साह देखते ही बनता था मालिनी जी के हस्बैंड राहुल कक्कड़ योगदान देते हुए नजर आए यह कार्यक्रम पंचतत्व हीलिंग स्टूडियो के बाहर राज कुंज !-A राजनगर में हुआ प्रोग्राम का प्रसारण कविता जी और रीना गर्ग जी द्वारा किया गया मालिनी ने मंत्रों के साथ और प्रार्थना के साथ कार्यक्रम का समापन किया योग के बाद जलपान की व्यवस्था अर्बन कारपेंटर के मालिक राजीव गुप्ता के द्वारा हुआ।