नोएडा:EROS TIMES: इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (आईएमएस) नोएडा में इंटर कॉलेज डांस प्रतियोगिता डासिंग आइडल का पुरस्कार वितरण के साथ समापन किया गया।
इस दो दिवसीय डांस प्रतियोगित के दूसरे दिन शनिवार को प्री-क्वालिफाइंग राउंड में चयनित टॉप-20 प्रतिभागियों ने कार्यक्रम में चार चांद लगाए। कार्यक्रम के दौरान क्वालिफाइंग राउंड में चयनित प्रतिभागियों को ट्रॉफी एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।
संस्थान द्वारा आयोजित आज प्रतियोगिता के दूसरे दिन तीन जजों का पैनल बनाया गया जिसमें स्यामक डाबर ट्रूप से शिवानी झा, प्रसिद्ध कत्थक नृत्यांगना शिंजनी कुलकर्णी एवं अनिता कुलकर्णी ने प्रतिभागियो का चयन कॉनसेप्ट, स्टाइल, ऑडियंस कनेक्ट, मैसेज, रिदम स्टेप एवं प्रस्तुतीकरण के माध्यम से किया गया।
आईएमएस की निदेशिका डॉ. कुलनीत सुरी ने बताया कि आज के कार्यक्रम में प्री-क्वालिफाइंग राउंड में चयनित टॉप-20 प्रतिभागियों ने क्वालिफाइंग राउंड में हिस्सा लिया।
उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता के दौरान फ्री-स्टाइल, बॉलीवुड, कत्थक, ओडिसी, रोबोटिक, हिपहॉप, सालसा, वैली एवं लिरीकल कन्टेम्पररी जैसी डांस फॉर्म देखने को मिला।
आईएमएस द्वारा आयोजित इस इंटर कॉलेज डांस प्रतियोगित डांसिंग आइडल सीजन-1 में ग्रुप डांस के लिए आईएमएस के बीसीए छात्रा श्रेया और कनक की जोड़ी को विजयी घोषित किया गया, वहीं सोलो परफॉरमेंस के लिए सुबीन ने लिरीकल कन्टेम्पररी परफॉरमेंस देकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।
कार्यक्रम में जाकिर हुसैन कॉलेज के तुषार को सोलो परफॉरमेंस के लिए रनरअप घोषित किया गया वहीं कार्यक्रम में सम्मलित सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।