Eros Times: ग़ाज़ियाबाद। भारतीय भाषा अभियान के मेरठ प्रान्त का कार्यकर्ता अभ्यास वर्ग का आयोजन – १८ नवम्बर २०२३ , शनिवार , समय : प्रातः ९.३० प्रातः से ४ बजे तक चले इस कार्यक्रम का आयोजन कमकुश लॉ कोलेज, संजयनगर ,गाज़ियाबाद एवं भारतीय भाषा अभियान के संयुक्त तत्वाधान में किया गया जिसकी अगुवाई भारतीय भाषा अभियान – मेरठ प्रान्त के संयोजक एवं गाज़ियाबाद कोर्ट एवं इलाहाबाद हाईकोर्ट के अधिवक्ता श्री वारिज द्विवेदी जी ने किया , जिसमे मेरठ प्रान्त के १४ अलग-२ जिलो से कार्यकर्ताओ जिसमे विभिन्न जिला न्यायालयो से अधिवक्ता कार्यकर्त्ता एवं विधि की अंतिम वर्ष की पढाई कर रहे छात्र एवं छात्राएं , विधि महाविद्यालयों के प्राचार्यों ने हिस्सा लिया.
कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में भारतीय भाषा अभियान के राष्ट्रीय सह संयोजक ने भारतीय भाषा अभियान की स्थापना , लक्ष्य एवं उद्देश्यों एवं उसकी संवैधानिक स्तिथि के साथ-साथ देश के विभिन्न उच्च न्यायालो एवं सर्वोच्च न्यायालय में अब तक अपनी मातृभाषा अथवा हिंदी में डाले गए वादों तथा उनमे मिली सफलताओ के बारे में विस्तृत प्रकाश डाला .
कार्यक्रम के अंतिम सत्र में शिक्षा संस्कृति उथथान न्यास के रास्ट्रीय सचिव डॉक्टर अतुल भाई कोठारी जी ने नई शिक्षा नीति २०२० में सभी २२ भारतीय भाषाओ में पाठ्यक्रम में लागू होने के प्रयास सरकारी और विद्यालयों एवं विश्वविद्यालयो में जल्द जल्द पूरा करने पर जो दिया , उन्होंने यह भी जोर देकर कहा की अपनी संस्कृति और अपनी भाषा के बिना देश का सार्वभौमिक विकास स्थाई नहीं होता है और दुनिया के किसी भी विकसित से विकसित देश ने भी इसे अपनाये बिना सफलता को नहीं पाया है .
कार्यक्रम के अंत में भारतीय भाषा अभियान – मेरठ प्रान्त के संयोजक एवं गाज़ियाबाद कोर्ट एवं इलाहाबाद हाईकोर्ट के अधिवक्ता वारिज द्विवेदी ने सभी मुक्य अतिथियों एवं मुख्य वक्ताओ को धन्यवाद ज्ञापित किया साथ ही साथ कार्यक्रम को सफल बनाये जाने को लेकर बहन मनु गोस्वामी जी के सहयोग एवं मार्गदर्शन के लिए उन्हें विशेष रूप से आभार प्रकट किया एवं गाज़ियाबाद इकाई संयोजक एवं व्यवस्था प्रमुख श्रीमान सुमित अरोरा जी को विशेष धन्यवाद दिया ,साथ ही साथ विभिन्न जिलो से आये सभी कार्यकर्ताओ को अपने अपने जिलो में कार्यो में तेजी लाने का अनुरोध किया साथ ही साथ अपने संगठन विस्तार पर भी चर्चा करके योजना को अंतिम रूप दिया .
कार्यक्रम में उपस्तिथ प्रमुख अतिथियों एवं वक्ताओ में श्रीमान जयदीप रॉय , बहन मनु गोस्वामी ,श्रीमान अनुरागदीप जी , प्रोफ़ेसर संजय शर्मा , श्रीमान संजय स्वामी, श्रीमान योगेन्द्र सिंह , श्रीमान भगवन स्वरुप शुक्ल , डॉक्टर निशा जी ,डॉक्टर संजीव त्यागी जी एवं अन्य ने अपने वक्तव्य दिए .
कार्यक्रम का सफल सञ्चालन श्रीमती अर्चना मिश्र , सुश्री प्रियंका सिंह द्वारा किया गया .