Eros Times:नोएडा, सेक्टर 34 में सपा मीडिया प्रभारी/ प्रवक्ता कुँवर बिलाल बर्नी के नेतृत्व में पुलवामा में आंतकी हमले मैं शहीद हुए सी आर एफ के जवानों की याद में कैंडल जलाकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की इस अवसर पर सपा प्रवक्ता कुँवर बिलाल बर्नी ने कहा कि 14 फरवरी 2019 के दिन हुए पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए भारत के वीर सपूतों को
हम सभी देशवासी शौर्य, साहस, पराक्रम और
मातृभूमि की संप्रभुता व अखंडता क़े लिए अपनी जान निछावर करने वाले बहादुर वीर जवानों व उनके परिवारों के प्रति यह राष्ट्र हमेशा ऋणी रहेगा|
इस अवसर पर सपा नेता हामिद सलमानी, सलमान कुरेशी, दानिश खान, बंगाली बाबू आदी समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।
लायंस क्लब नोएडा ने बच्चों के साथ मनाया गणतंत्र दिवस
EROS TIMES: लायंस क्लब नोएडा ने SSCA लाइब्रेरी में 76 वाँ गणतंत्र दिवस समारोह स्कूल के बच्चों ,अध्यापकों एवं अन्य गणमान्य अतिथियों के साथ मनाया। सर्वप्रथम झंडारोहण व राष्ट्रगान अध्यक्ष…