हैदराबाद। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच के पहले दिन भारत ने अपनी पहली इनिंग में तीन विकेट खोकर पूरे 346 रन बना लिए हैं। विराट कोहली नें 102 और अजिंक्य रहाणे नें 44 रन बनाया और वो अभी भी क्रीज पर हैं। दोनों के बीच लगभग 110 रन से भी ज्यादा की पार्टनरशिप हो चुकी है।
– भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर मैच में पहले बैटिंग करने का फैसला किया।
– भारत को पहला झटका उस समय लगा जब पहले ओवर की चौथी बॉल पर तस्कीन अहमद ने लोकेश राहुल को 2 रन पर ही बोल्ड कर दिया।
– चेतेश्वर पुजारा ने मुरली विजय के लोकेश राहुल के आउट होने के बाद साथ मिलकर इनिंग को संभाल लिया। दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 50.1 ओवर में 178 रन जोड डाले।
– दूसरा झटका टीम इंडिया को 180 रन के स्कोर पर लगा, जब चेतेश्वर पुजारा मेहदी हसन की बॉल पर, मुश्फिकुर रहीम के हाथों कैच हो गए।
– तैजुल इस्लाम ने 63.4 ओवर में मुरली विजय को बोल्ड कर भारत को तीसरा झटका दिया।
जब विराट कोहली ने लगाई अपनी 16वीं सेन्चुरी
– इस मैच के दौरान विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर की 16वीं सेन्चुरी लगाई।
– विराट ने अपने शतक 130 बॉल पर पूरा किया। जिसमें उन्होंने 10 चौके भी लगाए।
– इससे पहले उन्होंने अपने 50 रन पूरे 70 बॉल पर किए थे।
मुरली विजय ने लगा डाली सेन्चुरी
– मुरली विजय ने इस मैच में अपने टेस्ट करियर की 9वीं सेन्चुरी लगाई। मुरली विजय108 रन बनाकर आउट हुए।
– अपनी इनिंग में उन्होंने 160 बॉल खेला और खेलते हुए 12 चौके और 1 सिक्स भी लगायें। उन्होंने अपना 100वां रन 149 बॉल पर पूरा किया था।
– बांग्लादेश के खिलाफ उनकी ये दूसरी सेन्चुरी रही। इससे पहले उन्होंने जून 2015 में फतुल्ला में उन्होंने 150 रन बनाए थे।
पुजारा नें भी लगाया अर्धशतक
– पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद बैटिंग करने आए चेतेश्वर पुजारा ने मैच में काफी बढ़िया बैटिंग की।
– इस दौरान उन्होंने टेस्ट करियर की 12वां अर्धशतक लगाया। वे 83 रन बनाकर आउट हुए।
– अपनी इनिंग में पुजारा ने 9 चौके लगाए। उन्होंने अपने 50 रन 108 बॉल पर पूरे किए थे।
चेतेश्वर पुजारा और मुरली विजय की बड़ी पार्टनरशिप
– चेतेश्वर पुजारा ने आउट होने से पहले मुरली विजय के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 178 रन की पार्टनरशिप की।
– दूसरे विकेट के लिए उन्होंने 178 रन की पार्टनरशिप की। पुजारा ने 83 और विजय ने 89 रन बनाए।
– एक क्रिकेट सीजन में किसी भी भारतीय जोड़ी की ओर से पार्टनरशिप में रन बनाने वाले पुजारा और विजय दूसरे नंबर पर आ गए हैं।
– पुजारा और विजय मिलकर इस सीजन में अबतक 9 इनिंग में 852 रन की पार्टनरशिप कर चुके हैं।
– इन दोनों से आगे केवल चेतन चौहान और सुनील गावस्कर हैं, जिन्होंने 1979-80 में 913 रन जोड़े थे।
दोनों देशों के बीच 9वां टेस्ट
– भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ अब तक कुल 8 टेस्ट मैच खेले हैं। इसमें भारत ने ६ मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि 2 मैच ड्रॉ रहे है।
– दोनों देशों के बीच आखिरी टेस्ट मैच जून, 2015 में हुआ था, जो ड्रॉ रहा था।
– 17 साल में पहली बार बांग्लादेश की टीम टेस्ट खेलने भारत आई हुई है। बांग्लादेश की टीम को साल 2000 में टेस्ट टीम का दर्जा मिला था।
कैसा है पिच का मिजाज
– पिच शुरुआती दो या तीन दिन बैटिंग के लिए बेहतरीन रहेगी। इसके बाद ये पिच स्पिनर्स को काफी मदद करेगी।
– भारतीय टीम 5 बॉलर्स के साथ खेल रही है। जिनमें से तीन फास्ट बॉलर हैं।
– वहीं बांग्लादेश की टीम में दो फास्ट बॉलर्स और तीन स्पिनर्स शामिल हैं।
अश्विन बनाएंगे रिकॉर्ड
– अश्विन अगर दो विकेट लेते हैं तो सबसे तेज 250 विकेट लेने वाले पहले क्रिकेटर होंगे।
– ये पहला मौका है जब भारतीय टीम से आईसीसी टेस्ट रैंकिंग के नंबर एक और नंबर दो बॉलर अश्विन-जडेजा खेलेंगे।