नोएडा। इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (आईएमएस) नोएडा में बीसीए एवं एमसीए सम समेस्टर के छात्रों के लिए इंडक्शन का आयोजन किया गया। सेक्टर 62 स्थित संस्थान परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान छात्रों को पिछले समेस्टर में बेहतरीन प्रदर्शन के सम्मानित भी किया गया। संस्थान द्वारा आयोजित के कार्यक्रम में आईएमएस सेंटर फॉर आंत्रप्रेन्योरशिप की हेड कल्पना सिन्हा, प्लेसमेंट हेड विक्रम रैना के साथ स्कूल ऑफ आईटी के सभी शिक्षक एवं छात्र उपस्थि थे।
विक्रम रैना ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आईटी के क्षेत्र में सफलता के लिए छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ कम्युनिकेशन स्किल्स, बेसिक टेक्नोलॉजी, एडवांस टेक्नोलॉजी, ऐटीट्यूड एवं बॉडी लैग्वेज पर भी ध्यान देने की जरूरत है। छात्र नियमित पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद एवं नेतृत्व कौशल पर भी ध्यान दे। सिर्फ संस्थागत पढ़ाई में अव्वल रहने से ही आप सफलता की सिढ़ी नही चढ़ सकते वरन अधिक से अधिक प्रतिस्पर्धाओं में भी हिस्सा ले।
आईएमएस सेंटर फॉर आंत्रप्रेन्योरशिप की हेड कल्पना सिन्हा ने बताया कि आईएमएस नोएडा छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए प्रतिबद्ध है। सेंटर फॉरआंत्रप्रेन्योरशिप छात्रों को रोजगार परक शिक्षा के साथ-साथ खुद के व्यसाय शुरू करने के लिए भी प्रशिक्षित करेगा। वहीं कार्यक्रम के दौरान शत-प्रतिशत उपस्थिति, को-करिकुलम एवं स्पोट्स में उत्कृष्ट योगदान के लिए छात्रों को सम्मानित भी किया गया।