
Eros Times: नोएडा बाल चिकित्सा एवं स्नातकोत्तर शैक्षणिक संस्थान के माईक्रोबायोलॉजी विभाग के अंतर्गत बीएसएल-3 लैब का लोकापर्ण ब्रजेश पाठक उपमुख्यमंत्री, उ0प्र0 द्वारा डॉ० महेश शर्मा सांसद, पंकज सिंह विधायक एवं प्रो (डॉ०) अरुण कुमार सिंह, निदेशक पीजीआईसीएच नोएडा की उपस्थिति में किया गया। निदेशक पीजीआईसीएच नोएडा द्वारा सभी गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया गया एवं प्रयोगशाला के निमार्ण हेतु राज्य सरकार को धन्यवाद दिया गया।

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि पीजीआईसीएच, नोएडा को देश के सर्वोच्च सर्वश्रेष्ठ बच्चों के अस्पताल होने की क्षमता है। सांसद डॉ महेश शर्मा ने पीजीआईसीएच नोएडा में बच्चों के इलाज के लिए प्रदान की जा रही चिकित्सा सेवाओं एवं लैब परीक्षण की उपलब्ध सुविधाओं की सराहना की। विधायक पंकज सिंह ने भी पीजीआईसीएच, नोएडा में किए जा रहे अच्छे कार्यों की सराहना की और संस्थान को निरंतर समर्थन देने का आशवासन दिया।पीजीआईसीएच नोएडा, माइक्रोबायोलॉजी विभाग की विभागाध्यक्ष प्रोफेसर (डॉ०) सुमी नंदवानी ने बताया कि बीएसएल-3 प्रयोगशाला का उपयोग उच्च संक्रमण क्षमता वाले रोगजनक सूक्षम जीवों के परीक्षण और बाल चिकित्सा अनुसंधान के लिए किया जाता है,

जिनका फैलने का खतरा होता है और जिनसे गंभीर बीमारियां हो सकती हैं। उन्होंने बताया कि यह प्रयोगशाला, प्रयोगशाला कर्मचारियों की सुरक्षा और बीमारियों के प्रसार के जोखिम को कम करना सुनिश्चित करती है। उन्होंने बताया कि यह लैब कोविड-19 के वेरिएंटस इन्फ्लुएंजा HIN HIN रेस्पिरेटरी वायरसिस, दवा प्रतिरोधी जीव आदि जैसी उच्च जोखिम वाली बीमारियों के रोगियों के परीक्षण के लिए बहुत उपयोगी होगी। इन जाँचो के लिए अब तक सेम्पल दूर प्रयोगशालाओं में भेजे जाते थे, जिस कारण रिपोर्ट आने में लगभग 15-20 दिन लग जाते थे। अब इन जाँचों की रिपोर्ट 48-72 घंटों के भीतर मरीजों को प्राप्त हो सकेगी। उन्होंने चिकित्सा शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार निदेशक, पीजीआईसीएच, नोएडा, संस्थान प्रशासन, सहयोगियों और माइक्रोबायोलॉजी टीम, पीजीआईसीएच नोएडा को समर्थन के लिए धन्यवाद दिया।