नोएडा। इंस्टीट्यूट ऑफ मैंनेजमेंट स्टडीज (आईएमएस) नोएडा में दो दीवसीय खेल वार्षिकोत्सव को आयोजन किया गया। मंगलवार को सेक्टर 62 स्थित संस्थान परिसर में आयोजित कार्यक्रम के पहले दिन छात्र-छात्राओं के लिए 100 मीटर रेस, सैक रेस, रिले रेस, थ्रीलेग रेस, खो-खो, लॉग जंप, कैरम एवं शतरंज जैसे प्रतियोगिता रखी गई। वहीं बुधवार को कार्यक्रम के दूसरे दिन कबड्डी एवं रस्साखींच प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
गुब्बारे उड़ा कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए संस्थान के कार्यकारी निदेशक डॉ. कमलजीत सिंह आनंद ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि मानवीय जीवन में खेल का महत्व सिर्फ शारीरिक क्षमता को आंकने मात्र से नहीं वरन मानसिक एवं नैतिक विकास के साथ-साथ समाजिक एवं परस्परिक सहयोग को भी बढ़ावा देना है।
संस्थान द्वारा आयोजित आज के कार्यक्रम में छात्र एवं छात्राएं दोनो के लिए अलग-अलग प्रतियोगिता रखी गई। एक ओर जहां बालक वर्ग में 17 फीट लंबी छलांग लगाकर रितेष ने लॉग जंप प्रतियोगिता में बाजी मारी, वहीं 12.9 फीट लंबी छलांग लगाते हुए अनुष्का ने बालिका वर्ग में प्रथम पुरस्कार अपने नाम किया। कार्यक्रम के दौरान कैरम, शतरंज, 100 मीटर, रिले रेस, थ्रीलेग एवं सैक रेस में बालक वर्ग में क्रमशः अमन कुमार, अमन टंडन, रितेष, हिमांशु, अनुवर्त एवं रितेष ने बाज मारी वहीं बालिका वर्ग में क्रमशः सुनिता, मुस्कान, श्रद्धा, श्रुति, ज्योति एवं रूपली ने अपना दबदवा बनाया।