“अगर शिक्षित युवा राजनीति से दूर रहते है तो वो सबसे बुरे लोगों” को अपने जीवन के सबसे महत्वपूर्ण फैसले करने का मौका दे देते हैं- सीएम आतिशी

EROS TIMES: सेंट स्टीफेंस कॉलेज के संस्थापक दिवस के समारोह में दिल्ली की मुख्यमंत्री अतिशी ने अपने अलमा मेटर संबोधन में राजनीति में युवाओं की भागीदारी का आह्वान करते हुए कहा कि अगर शिक्षित और अच्छे लोग राजनीति से दूर रहते हैं, तो वे “सबसे बुरे लोगों” को हमारे जीवन के सबसे महत्वपूर्ण फैसले करने का मौका दे देते हैं।

मुख्यमंत्री ने “आप” सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों के प्रभाव को उजागर किया, जिनमें लाखों दिल्लीवालों के जीवन में बदलाव आए है साथ ही उन्होंने 2015 से लेकर अब तक दिल्ली के लोगों को बेहतर सुविधा देने के क्रम में हुए संघर्षों के विषय में भी बताया।

बता दे कि, सेंट स्टीफेंस कॉलेज के संस्थापक दिवस के कार्यक्रम में राइट रेवरेन्ड डॉ. पॉल स्वारुप, कॉलेज के अध्यक्ष और बिशप ऑफ डैरी, प्रोफेसर जॉन बर्गेस, सेंट स्टीफेंस कॉलेज के प्रिंसिपल भी उपस्थित थे।

इस मौके पर मुख्यमंत्री आतिशी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि वे भारत के भविष्य को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं और राजनीति से जुड़ें। दिल्ली की मुख्यमंत्री अतिशी ने कहा, “यह मेरे लिए एक सम्मान और सौभाग्य की बात है कि मैं सेंट स्टीफेंस कॉलेज के संस्थापक दिवस पर यहां हूं, एक ऐसा संस्थान जिसने मुझे आज यहां तक पहुँचाया। यह दो दशक पहले की बात है जब मैं यहां की छात्रा थी।”

मुख्यमंत्री ने अपने छात्र जीवन के अनुभव साझा करते हुए बताया कि उस समय बदलाव लाने का ख्याल सिर्फ समाज सेवा से जुड़ी संस्थाओं में काम करने, जरूरतमंद बच्चों को पढ़ाने या अच्छे कारणों के लिए दान देने तक सीमित था। राजनीति को कभी बदलाव के रास्ते के रूप में नहीं देखा जाता था।

मुख्यमंत्री ने अपने छात्र जीवन के अनुभव साझा करते हुए बताया कि, “उस समय राजनीति को गंदा धंधा माना जाता था, जो सिर्फ अपराधियों और सत्ताधारियों द्वारा नियंत्रित किया जाता था। “तब हमें कभी यह नहीं लगा कि राजनीति से बदलाव लाया जा सकता है।”

मुख्यमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि राजनीति से दूरी बनाकर हम ज़िंदगी के महत्वपूर्ण फैसलों को दूसरों के हाथों में सौंप देते हैं। “जब शिक्षित, नेक दिल लोग राजनीति से दूर रहते हैं, तो हम अपने जीवन के सबसे महत्वपूर्ण फैसले ‘सबसे बुरे लोगों’ के हाथों में छोड़ने के लिए जिम्मेदार होते हैं।”

मुख्यमंत्री ने बताया कि जब वे कॉलेज में थीं, तो राजनीति में जाने का कोई स्पष्ट रास्ता नहीं था। उन्होंने कहा कि, “अगर मुझे सेंट स्टीफेंस में पढ़ाना था, तो मुझे अपना बैचलर्स, मास्टर्स और शायद विदेश से डिग्री करनी पड़ती। अगर मुझे ब्‍यूरोक्रेट बनना था, तो मुझे परीक्षा की तैयारी करनी पड़ती। लेकिन राजनीति में कैसे प्रवेश करें? इसका कोई मार्गदर्शन नहीं था।”

सीएम आतिशी ने अपनी राजनीतिक यात्रा के बारे में साझा करते हुए बताया कि, “मैंने राजनीति के बारे जितना सोचा था, उससे कहीं ज्यादा मुश्किल था। उन्होंने कहा “जब 2015 में हमारी सरकारी आई, हम बदलाव लाना चाहते थे। लेकिन हमारे सामने कई अड़चने थी, मुश्किलें थी। हमनें इसके ख़िलाफ़ संघर्ष किया और मेरे कई सहयोगी इन संघर्षों के कारण जेल में भी गए, लेकिन इस यात्रा का परिणाम सकारात्मक था क्योंकि हमने अपने कामों से लाखों जिंदगियों को सँवारा।”

मुख्यमंत्री ने दिल्ली की सरकारी स्कूलों में सुधार को इसका उदाहरण बताया। उन्होंने कहा कि, “2015 में दिल्ली में सरकारी स्कूलों की हालत बदहाल थी। क्लासरूम में डेस्क नहीं थे, टेबल-कुर्सियां नहीं थी। साफ पानी नहीं था। बुनियादी सुविधाएं तक मौजूद नहीं थी लेकिन पिछले 10 सालों में हम सरकारी स्कूलों में बदलाव लेकर आए और आज दिल्ली सरकार के स्कूल प्राइवेट स्कूलों से भी बेहतर हैं। पिछले साल, 2,000 छात्रों ने दिल्ली के सरकारी स्कूलों से JEE और NEET की परीक्षा पास की। यह बदलाव यह दिखाता है कि अगर सही लोग निर्णय लेने की स्थिति में हों, तो भारत बदल सकता है।”

मुख्यमंत्री ने मोहल्ला क्लिनिकों के जरिए मुफ्त प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल और महिलाओं के लिए मुफ्त बस सेवाओं जैसी पहलों का भी जिक्र किया, जो महिलाओं के
लिए शिक्षा और रोजगार के अवसरों को बढ़ावा दे रही हैं। उन्होंने कहा कि, “फ्री बस यात्रा के कारण आज, 11 लाख महिलाएं रोज़ाना अपने घरों से बाहर निकलती हैं, शिक्षा और नौकरी तक पहुंच प्राप्त करती हैं, क्योंकि एक सरकार के रूप में हमनें उनकी जरूरतों की समझते हुए नीतियाँ बनाई। उन्होंने कहा कि, यह बदलाव दिखाता है कि अगर सही लोग निर्णय लेने की स्थिति में हों, तो भारत बदल सकता है।”

मुख्यमंत्री ने युवाओं से अपील की कि वे राजनीति में भाग लें, क्योंकि केवल तभी वास्तविक बदलाव संभव है। उन्होंने कहा कि, “भारत का भविष्य किसी और के हाथों में नहीं है, यह हमारे हाथों में है। अगर हमें बदलाव चाहिए, तो हमें राजनीति और लोकतंत्र में भाग लेना होगा।”

उन्होंने लोकतंत्र को एक बाजार से तुलना करते हुए कहा कि जहां नागरिकों की सक्रियता से ही नेताओं को जवाबदेह ठहराया जा सकता है। “अगर लोग घर बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं और अवसरों की मांग करेंगे, तभी नेता इन्हें पूरा करेंगे। लेकिन अगर हम इस प्रक्रिया से बाहर रहते हैं, तो हमें दूसरों के हाथों में अपने फैसले छोड़ने होंगे।”

मुख्यमंत्री ने सेंट स्टीफेंस में अपने समय को याद करते हुए कहा कि कॉलेज में रहते हुए वे सोशल सर्विस लीग का हिस्सा थीं, जहां वे रक्तदान शिविर और कॉलेज के गैर-शैक्षिक कर्मचारियों के बच्चों के लिए कक्षाएं आयोजित करती थीं। उन्होंने कहा कि, “यह कॉलेज हमें सेवा का महत्व सिखाता है। आज मैं आप सभी से अपील करती हूं कि आप इस भावना को आगे बढ़ाएं। अपने करियर में सफल बनें, लेकिन ये भी याद रखें कि आपके काम समाज और देश को आकार देते हैं।”

उन्होंने कहा कि, “भारत का भविष्य किसी और के हाथों में नहीं है—यह हमारे हाथों में है। अगर हमें बदलाव चाहिए, तो हमें राजनीति और लोकतंत्र में भाग लेना होगा। लेकिन अगर हम निर्णय लेने का काम दूसरों को सौंप देते हैं, तो हम किसी को दोष नहीं दे सकते।”

  • admin

    Related Posts

    अपटाउन मॉल ने लेक्का के साथ एक म्यूजिकल वैलेंटाइन सेलिब्रेशन का होगा आयोजन

    EROS TIMES: 14 फ़रवरी, नोएडा: इस वैलेंटाइन डे पर अपटाउन बाय एडवांट ने कपल्स, दोस्तों और संगीत प्रेमियों को प्यार, म्यूजिक और जश्न से भरी शाम के लिए आमंत्रित किया है।…

    लायंस क्लब नोएडा ने बच्चों के साथ मनाया गणतंत्र दिवस

    EROS  TIMES: लायंस क्लब नोएडा ने SSCA लाइब्रेरी में 76 वाँ गणतंत्र दिवस समारोह स्कूल के बच्चों ,अध्यापकों एवं अन्य गणमान्य अतिथियों के साथ मनाया। सर्वप्रथम झंडारोहण व राष्ट्रगान अध्यक्ष…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    अपटाउन मॉल ने लेक्का के साथ एक म्यूजिकल वैलेंटाइन सेलिब्रेशन का होगा आयोजन

    • By admin
    • February 14, 2025
    • 41 views
    अपटाउन मॉल ने लेक्का के साथ एक म्यूजिकल वैलेंटाइन सेलिब्रेशन का होगा आयोजन

    लायंस क्लब नोएडा ने बच्चों के साथ मनाया गणतंत्र दिवस

    • By admin
    • January 27, 2025
    • 69 views
    लायंस क्लब नोएडा ने बच्चों के साथ मनाया गणतंत्र दिवस

    एम्स अस्पताल के नजदीक स्थित रैन बसेरे का औचक निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री सौरभ भारद्वाज

    • By admin
    • December 20, 2024
    • 158 views
    एम्स अस्पताल के नजदीक स्थित रैन बसेरे का औचक निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री सौरभ भारद्वाज

    97 वें बलिदान दिवस पर पं.रामप्रसाद बिस्मिल को दी श्रद्धांजलि

    • By admin
    • December 20, 2024
    • 145 views
    97 वें बलिदान दिवस पर पं.रामप्रसाद बिस्मिल को दी श्रद्धांजलि

    लोकसभा परिसर के बाहर भाजपा सांसदों ने कांग्रेस के झूठे आरोपों का किया विरोध प्रदर्शन

    • By admin
    • December 20, 2024
    • 140 views
    लोकसभा परिसर के बाहर भाजपा सांसदों ने कांग्रेस के झूठे आरोपों का किया विरोध प्रदर्शन

    गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर अपने-अपने क्षेत्रां में विशाल प्रदर्शन किया और उनका पुतला फूंका

    • By admin
    • December 20, 2024
    • 144 views
    गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर अपने-अपने क्षेत्रां में विशाल प्रदर्शन किया और उनका पुतला फूंका